PSEB 7th Class Hindi Vyakaran विराम-चिह्न

Punjab State Board PSEB 7th Class Hindi Book Solutions Hindi Grammar viram chinh विराम-चिह्न Exercise Questions and Answers, Notes.

PSEB 7th Class Hindi Grammar विराम-चिह्न

PSEB 7th Class Hindi Vyakaran विराम-चिह्न

प्रश्न 1.
विराम चिह्न से क्या अभिप्राय है ? हिन्दी में प्रचलित चिह्न को स्पष्ट करें।
उत्तर:
वाक्य का उच्चारण करते समय भाव को प्रकट करने के लिए जहाँ-जहाँ जिह्वा रुकती है, उसे विराम कहते हैं। इसी विराम को प्रकट करने के लिए हम जिन चिह्न का प्रयोग करते हैं, उन्हें विराम चिह्न कहते हैं। विराम चिहन निम्नलिखित हैं :

विराम चिह्न
1. अल्प विराम (,)
2. अर्द्ध-विराम (;)
3. अपूर्ण विराम (:)
4. विराम या पूर्ण विराम (।)
5. प्रश्न चिह्न (?)
6. विस्मयादि बोधक (!)
7. निर्देशक (-)
8. योजक या विभाजक (.)
9. उद्धरण चिह्न (“)
10. कोष्ठक () [ ] {}
11. लाघव चिह्न (० या)
12. त्रुटि पूरक (^)

Leave a Comment