PSEB 8th Class Computer Notes Chapter 1 टाइपिंग ट्यूटर

This PSEB 8th Class Computer Notes Chapter 1 टाइपिंग टयूटर will help you in revision during exams.

PSEB 8th Class Computer Notes Chapter 1 टाइपिंग टयूटर

जान-पहचान
टाइपिंग ट्यूटर एक ऐसा प्रोग्राम है जिसके द्वारा हम कम्प्यूटर कीअ-बोर्ड पर सही ढंग से टाइप करना सीख सकते हैं। इसकी सहायता से हमारी टाइपिंग में सुधार आता है। टच टाइपिंग यह एक ऐसी तकनीक है जिसमें हम कीअ-बोर्ड को देखे बिना टाइप करना सीख सकते हैं। इससे हमारा कार्य ज्यादा तेजी से होता है।

अनमोल लिपि द्वारा पंजाबी में टाइपिंग-
अनमोल लिपि फोंट द्वारा हम आसानी से पंजाबी टाइपिंग कर सकते हैं। हम अंग्रेजी भाषा की वर्णमाला के लिए प्रयोग होने वाली उंगलियों की स्थिति का प्रयोग करके पंजाबी टाइप कर सकते हैं। पहले हमें अनमोल लिपि फोंट का चुनाव करना पड़ेगा। अनमोल लिपि कीअ-पैड निम्न अनुसार होता है।
PSEB 8th Class Computer Notes Chapter 1 टाइपिंग ट्यूटर 1

कीअ-बोर्ड पर उंगलियों की स्थिति-
कीअ-बोर्ड दो हिस्सों में बांटा जाता है-दायाँ और बायाँ और दोनों हाथों की उंगलियां कीअ-बोर्ड पर उसके अनुसार ही रखी जाती हैं। कीअ-बोर्ड की मुख्य चार लाइनें होती हैं। दोनों हाथों की उंगलियों को A से शुरू होने वाली लाइन पर रखा जाता है। ऊपरी या निचली लाइन के किसी बटन को दबाने के बाद उंगलियां फिर इसी लाइन पर वापिस आ जाती हैं। इसलिए इस लाइन को होम लाइन कहा जाता है। कीअ-बोर्ड के दोनों तरफ शिफ्ट की होती है। यह शब्दों को बड़े अक्षरों में लिखने के लिए प्रयोग की जाती है और यदि पूरी पंक्ति को बड़े अक्षरों में लिखना हो तो Caps Lock की कीअ दबानी चाहिए।
PSEB 8th Class Computer Notes Chapter 1 टाइपिंग ट्यूटर 2

होम रोअ : होम रोअ में बायें तरफ से A पर सबसे छोटी उंगली से शुरुआत की जाती है। S पर अगली उंगली रखी जाती है। इसी प्रकार दायें तरफ ; से शुरुआत करके उंगलियां रखी जाती हैं।
PSEB 8th Class Computer Notes Chapter 1 टाइपिंग ट्यूटर 3

PSEB 8th Class Computer Notes Chapter 1 टाइपिंग ट्यूटर 4

PSEB 8th Class Computer Notes Chapter 1 टाइपिंग ट्यूटर

दूसरी रोअ : दूसरी रोअ होम रोअ के ऊपर होती है। इसमें भी बायें तरफ Q से शुरुआत करके उंगलियां रखी जाती हैं तथा दायीं तरफ P से शुरू करके उंगलियां रखी जाती हैं।
PSEB 8th Class Computer Notes Chapter 1 टाइपिंग ट्यूटर 5

तीसरी रोअ : तीसरी रोअ में Z से बायीं तरफ की उंगलियां रखी जाती हैं तथा ( • ) पर दायीं तरफ की उंगलियां से शुरुआत की जाती है।
PSEB 8th Class Computer Notes Chapter 1 टाइपिंग ट्यूटर 6

चौथी रोअ : चौथी रोअ अंकों से संबंधित है। यह 0-9 तक होते हैं। इनका प्रयोग होम रोअ के अनुमार उंगलियाँ रख कर किया जाता है।
PSEB 8th Class Computer Notes Chapter 1 टाइपिंग ट्यूटर 7

न्यूमैरिक पैड-
न्यूमैरिक पैड कीअ-बोर्ड के दाईं तरफ लगी होती है। इसकी सहायता से अंकों को टाइप किया जाता है। ये पैड कैल्कुलेटर की तरह दिखाई देता है तथा उसी प्रकार कार्य करता है। न्यूमैरिक कीअ पैड पर कीअज दबाने के लिए दायें हाथ की उंगलियों का प्रयोग किया जाता है। न्यूमैरिक कीअ पैड पर उंगलियों की स्थिति निम्न अनुसार होती है।

दायें हाथ का अंगूठा 0 पर
दायें हाथ की पहली 4 पर
दायें हाथ की दूसरी उंगली 5 पर
दायें हाथ की चौथी उंगली 6 पर
PSEB 8th Class Computer Notes Chapter 1 टाइपिंग ट्यूटर 7

कीअ बोर्ड की रवास कीअज़
कीअ बोर्ड की निम्न खास कीअज़ होती हैं –

  1. स्पेस बार – खाली स्पेस छोड़ने के लिए
  2. एटर कीअ – नई लाइन में जाने के लिए
  3. बैंक स्पेस बायीं तरफ का अक्षर मिटाने के लिए
  4. शिफ्ट कीअ – कैप्स लॉक बदले बगैर अक्षर बड़ा या छोटा करने के लिए
  5. कैप लॉक – अक्षरों को बड़ा या छोटा टाइप करने के लिए

टाइपिंग स्पीड बढ़ाने के निर्देश-
टाइपिंग स्पीड को निम्न हिदायतों का प्रयोग कर बढ़ाया जा सकता है-

  1. हमारे हाथ की उंगलियां होम रोअ पर होनी चाहिए।
  2. हमें हमेशा यहीं से शुरू कर वापिस आना चाहिए।
  3. होम रोअ की पोजीशन से बाकी कीज़ तक पहुंचो।
  4. अपना ध्यान सही कीअ दबाने पर रखो।
  5. कीअ-बोर्ड को मत देखो।
  6. लगातार, आराम से तथा सही टाइप करने की तरफ ध्यान रखें।
  7. जिस भी कीअ को दबाओ उसको मन में दोहराओ।

PSEB 8th Class Computer Notes Chapter 1 टाइपिंग ट्यूटर

टाइपिंग के लिए बैठने का तरीका टाइपिंग करते समय निम्न बातों पर ध्यान दें –
बिल्कुल सीधे तथा कीअ-बोर्ड की सीध में बैठे।

  1. पैर ज़मीन पर सीधे रखें।
  2. कम्प्यूटर के मॉनीटर को आँखों के बराबर रखें।
  3. अपनी नज़र मॉनीटर या कॉपी पर रखें।
  4. अपनी उंगलियों को होम कीअ पर रखो।
  5. प्रत्येक कीअ को दबा कर वापिस होम रोअ पर आओ।

PSEB 8th Class Computer Notes Chapter 1 टाइपिंग ट्यूटर 8

लगातार टाइपिंग के कारण होने वाले तनाव से बचने के तरीके

  1. कम्प्यूटर के सामने सही ढंग से बैठे।
  2. कम्प्यूटर से सही दूरी बनाए रखें।
  3. अपने घुटने 90° के कोण पर मोड़ कर रखें।
  4. कीअबोर्ड को सीधा हल्का-सा उठाकर रखें।
  5. अपने हाथ टेबल पर टिका कर न रखें।
  6. जब ज़रूरत न हो अपने हाथों को आराम दें।
  7. थोड़े-थोड़े समय बाद आराम करें।
  8. टाइपिंग करते समय बीच-बीच में बाहों की कसरत करें।
  9. रोज कसरत करें।

Leave a Comment