PSEB 6th Class Science Notes Chapter 16 कचरा-संग्रहण एवं निपटान

This PSEB 6th Class Science Notes Chapter 16 कचरा-संग्रहण एवं निपटान will help you in revision during exams.

PSEB 6th Class Science Notes Chapter 16 कचरा-संग्रहण एवं निपटान

→ कोई भी पदार्थ जो पहले उपयोगी था परंतु अब उपयोगी नहीं है उसे अपशिष्ट अथवा कचरा कहा जाता है।

→ ठोस कचरा कूड़ा कहलाता है। यह प्राकृतिक तथा मानवीय गतिविधियों दोनों से उत्पन्न होता है।

→ कचरे में उपयोगी और अनुपयोगी दोनों प्रकार की वस्तुएँ होती हैं।

→ अपशिष्ट कई प्रकार के होते हैं जैसे औद्योगिक अपशिष्ट, घरेलू अपशिष्ट, कृषि अपशिष्ट, जैव चिकित्सा अपशिष्ट आदि ।

→ उदयोगों से पैदा होने वाले कचरे को औदयोगिक अपशिष्ट कहा जाता है ।

→ ठोस कचरा दो प्रकार का होता है (अ) बायोडिग्रेडेबल कचरा और (ब) गैर-बायोडिग्रेडेबल कचरा।

→ कचरे के उचित निपटान के लिए हमें कचरे को निपटाने से पहले इसका पृथक्करण करना चाहिए।

→ कचरे के पृथक्करण के लिए हम अलग-अलग रंग के कूड़ेदानों का उपयोग करके ऐसा कर सकते हैं।

→ कचरे का प्रबंधन करने के लिए चार आर यानी पुन: उपयोग, कम करना, रीसाइक्लि करना, मना करने की अवधारणा बहुत प्रचलित हैं ।

→ कचरे में से कुछ हिस्से या वस्तुओं का पुन: उपयोग किया जा सकता है।

PSEB 6th Class Science Notes Chapter 16 कचरा-संग्रहण एवं निपटान

→ आमतौर पर कचरा इकट्ठा करके लैंडफिल में फेंक दिया जाता है।

→ उपयोगी घटकों या कचरे के बायोडिग्रेडेबल घटक से खाद बनाने के लिए कंपोस्टिंग तथा वर्मी कंपोस्टिंग जैसी विधियों का उपयोग किया जा सकता है।

→ सूखे पत्तों, गेहूँ की भूसी और फसलों के कुछ हिस्से को जलाना नहीं चाहिए क्योंकि इन को जलाने से बहुत अधिक धुआँ, धूल और हानिकारक गैसें निकलती हैं।

→ सब्जियों और फलों के कचरे, कॉफी और चाय की पत्तियों, खरपतवारों आदि की वर्मी कंपोस्ट बनाने के लिए लाल कृमी सबसे अच्छे माने जाते हैं ।

→ लाल कृमी तैलीय, अचार, नमकीन भोजन और दूध उत्पाद वाले अपशिष्टों आदि की वर्मी कंपोस्ट बनाने के लिए अच्छे नहीं माने जाते हैं।

→ कुछ प्रकार के प्लास्टिक, कागज, काँच और धातु को पुनर्नवीनीकरण किया जा सकता है।

→ प्लास्टिक दुर्गंध के साथ जलता है और बहुत सारी हानिकारक गैसें पैदा करता है।

→ प्लास्टिक की थैलियों से नालियाँ और सीवर सिस्टम जाम हो जाता है।

→ जानवरों द्वारा खाए जाने वाले प्लास्टिक बैग उनकी मौत का कारण हैं।

→ प्लास्टिक उपयोगी है क्योंकि इनसे बनी चीजें लंबे समय तक चलती हैं।

→ भस्मीकरण विधि हानिकारक गैसें छोड़ती है और प्रदूषण का कारण बनती है।

→ फेंके गए मोबाइल या कोई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आदि वस्तुएँ ई-कचरे में शामिल हैं।

→ कूड़ा-कर्कट. ठोस कचरे को कचरा कहते हैं।

→ डंप-एक बड़ा निचला क्षेत्र जो कचरा निपटाने के लिए प्रयोग किया जाता था उसे डंप कहते हैं।

PSEB 6th Class Science Notes Chapter 16 कचरा-संग्रहण एवं निपटान

→ लैंडफिल-कचरा से भरा जाने वाला निचला क्षेत्र लैंडफिल अथवा भराव क्षेत्र कहते हैं।

→ बायोडिग्रेडेबल या जैव निम्नीकरणीय अपशिष्ट-अपशिष्ट पदार्थ जो सूक्ष्मजीवों की क्रिया द्वारा हानिरहित पदार्थों में विघटित हो सकते हैं उन्हें बायोडिग्रेडेबल या जैव निम्नीकरणीय अपशिष्ट कहते हैं।

→ गैर-जैव निम्नीकरणीय अपशिष्ट-अपशिष्ट पदार्थ जिन्हें आसानी से हानिरहित पदार्थों विघटित नहीं किया जा सकता है उन्हें बायोडिग्रेडेबल या गैर–जैव निम्नीकरणीय अपशिष्ट कहते हैं।

→ भस्मीकरण-बंद कंटेनरों में कचरे को जलाने की प्रक्रिया को भस्मीकरण कहते हैं।

→ वर्मी कंपोस्टिंग-लाल कमियों की सहायता से कंपोस्ट बनाने की विधि वर्मी कंपोस्ट कहलाती है।

→ गिजार्ड-लाल कृमियों में पीसने के लिए मौजूद दाँतों जैसी कठोर संरचना को गिजार्ड कहा जाता है।

→ पुनर्चक्रण-कुछ सामग्रियों को बार-बार उपयोग करने की प्रक्रिया को रीसाइक्लिंग अथवा पुनर्चक्रण कहते हैं।

Leave a Comment