PSEB 7th Class Hindi Solutions Chapter 14 बुद्धि बल

Punjab State Board PSEB 7th Class Hindi Book Solutions Chapter 14 बुद्धि बल Textbook Exercise Questions and Answers.

PSEB Solutions for Class 7 Hindi Chapter 14 बुद्धि बल

Hindi Guide for Class 7 PSEB बुद्धि बल Textbook Questions and Answers

(क) भाषा-बोध

1. शब्दार्थ:

सत्य – सच्ची
साहसी = हिम्मतवाला
जीवित = जिन्दा
टेढ़ीखीर = कठिन कार्य
अद्भुत = अनोखा
उपस्थित = हाज़िर
छल = धोखा
निगरानी = देखरेख
तैनात = नियुक्त
स्वतंत्र = आज़ाद
विश्वासघात = धोखा
घोषणा = ऊँचे स्वर में दी गई सूचना
उपलक्ष्य = उद्देश्य, प्रयोजन
इजाजत = आज्ञा

2. इन मुहावरों और लोकोक्तियों का अर्थ लिखते हुए वाक्य में प्रयोग करें:

पहाड़ से टकराना ________________ _________________________
आग में कूदना ___________________ __________________________
नाम होना __________________ _______________________
चंगुल में फँसना ________________ _____________________
चिकनी-चुपड़ी बातें ______________ __________________________
जाल में फँसाना ___________________ _______________________
विचारों के पँखों पर उड़ना ______________ ____________________
धोखा देना ________________ ______________________
हवा से बातें करना ______________________ ______________________
टेड़ी खीर ______________ ___________________________
एक और एक ग्यारह होना _________________ _______________________
घर का भेदी लंका ढाए ________________ _____________________
जैसे के साथ तैसा ____________ ________________________
उत्तर:
पहाड़ से टकराना (शक्तिशाली से मुकाबला करना) – दिलेर खाँ की सेना का छत्रपति शिवाजी की सेना के साथ टकराना पहाड़ से टकराना था।
आग में कूदना (मुसीबत में पड़ना) – भूकंप में घूमना-फिरना आग में कूदना है।
नाम होना (प्रसिद्ध होना) – भ्रष्टाचार आंदोलन से अन्ना हजारे का सब जगह नाम हो रहा है।
चंगुल में फँसाना (वश में करना) – वन कर्मियों ने खूखार शेर को बेहोशी का टीका लगाकर अपने चंगुल में फँसा लिया।
चिकनी-चुपड़ी बातें (ललचाना) – किसी की चिकनी चुपड़ी बातों में फँसना नहीं चाहिए।
जाल में फंसाना (वश में करना) – अपनी बातों से जयसिंह ने शिवाजी को जाल में फँसा लिया था।
विचारों के पंखों पर उड़ना (कल्पना करना) – मनुष्य का मन विचारों के पँखों पर उड़कर न मालूम कहाँ-कहाँ घूम आता है।
धोखा देना (छल करना, ठगना) – कपटी मित्र सदा धोखा देता है।
हवा से बातें करना (तेज़ दौड़ना) – महाराणा प्रताप का घोड़ा युद्ध भूमि में हवा से बातें करता था।
टेडी खीर (कठिन कार्य) – आजकल शिक्षित के लिए भी सरकारी नौकरी ढूंढना टेढ़ी खीर है ।
एक और एक ग्यारह होना (एकता दिखाना) – जब गांव वालों ने मिल कर डाकुओं का सामना किया तो एक और एक ग्यारह वाली बात चरितार्थ हुई।
घर का भेदी लंका ढाए (आपसी फूट का परिणाम बुरा होता है) – भारत की एकता में सेंध लगाने वाले भारत में ही हैं क्योंकि सच कहा है कि घर का भेदी लंका ढाए।
जैसे के साथ तैसा (बुरे के साथ बुरा व्यवहार) – छल करने वाले के साथ छल करना नीति है क्योंकि कहा भी गया है कि जैसे के साथ तैसा करो।

PSEB 7th Class Hindi Solutions Chapter 14 बुद्धि बल

3. लिंग बदलो

टोकरा = ………………….
घोड़ा = ………………..
चूहा = ……………….
शेर = ………………….
पहाड़ = …………………
उत्तर:
टोकरा = टोकरी
घोड़ा = घोड़ी
चूहा = चुहिया
शेर = शेरनी
पहाड़ = पहाड़ी

4. विपरीत शब्द लिखें:

सत्य = …………………
जीवित = ………………….
उपस्थित = …………………
बहादुर = …………………
विश्वास = …………………..
स्वतन्त्र = …………………
पसन्द = ………………..
इनाम = ……………….
जीत = …………………
बंदी = ……………….
उत्तर:
शब्द विपरीत शब्द
सत्य = असत्य
जीवित = मृत
उपस्थित = अनुपस्थित
बहादुर = कायर
विश्वास = अविश्वास
स्वतन्त्र = परतन्त्र
पसन्द = नापसन्द
इनाम = सज़ा
जीत = हार
बंदी = आजाद

(ख) विचार-बोध

1. इन प्रश्नों के उत्तर एक या दो वाक्यों में लिखें:

प्रश्न 1.
दिलेर खाँ ने औरंगजेब से शिवाजी को जीवित पकड़ने के लिए जयसिंह के किस गुण की ओर संकेत किया ?
उत्तर:
दिलेर खाँ ने औरंगजेब से शिवाजी को जीवित पकड़ने के लिए जयसिंह के हिन्दू होने के गुण की ओर संकेत किया था।

प्रश्न 2.
औरंगज़ेब ने जयसिंह के साथ दिलेर खाँ को क्यों भेजना चाहा ?
उत्तर:
औरंगजेब ने जयसिंह के साथ दिलेर खाँ को इसलिए भेजना चाहा जिस से एक ही बुद्धि और दूसरे का बल मिल कर काम करे।

प्रश्न 3.
जयसिंह ने शिवाजी को क्या विश्वास दिलाया था ?
उत्तर:
जयसिंह ने शिवाजी को यह विश्वास दिलाया था कि औरंगज़ेब उनका स्वागत एक राजा के समान करेगा।

प्रश्न 4.
औरंगज़ेब ने शिवाजी को दरबार में देखकर क्या कहा ?
उत्तर:
औरंगजेब ने शिवाजी को दरबार में देखकर कहा कि क्या यही है वह पहाड़ी चूहा जो रात को चोरी-चोरी हमारे खज़ानों को कुतर डालता है।

प्रश्न 5.
जेल की कोठरी से बाहर निकलने के लिए शिवाजी ने मन में क्या सोचा?
उत्तर:
शिवाजी ने अपने जन्मदिन पर दान देने वाले फलों-मिठाइयों आदि के टोकरों के बहाने जेल की कोठरी से बाहर निकलने की बात सोची।

2. इन प्रश्नों के उत्तर चार या पाँच वाक्यों में लिखें:

प्रश्न 1.
दिलेर खाँ और औरंगज़ेब ने शिवाजी को जीवित पकड़ने के लिए क्या नीति अपनाई ?
उत्तर:
दिलेर खाँ और औरंगजेब ने शिवाजी को जीवित पकड़ने के लिए छल की नीति अपनाई। उन्होंने हिन्दू से हिन्दू को पकड़वाने के लिए जयसिंह का सहारा लिया। जयसिंह ने शिवाजी को विश्वास दिलाया कि आगरा जाने पर औरंगज़ेब उनके साथ राजाओं जैसा व्यवहार करेगा तो शिवाजी आगरा चलने के लिए तैयार हो गए थे।

प्रश्न 2.
शिवाजी को किस प्रकार बन्दी बनाया गया ?
उत्तर:
जब जयसिंह के विश्वास दिलाने पर कि औरंगज़ेब ने उनके साथ राजाओं जैसा व्यवहार करेगा तो शिवाजी औरंगजेब के दरबार में आए। उन्हें देखते ही औरंगजेब ने उन्हें पहाड़ी चूहा और उनके खज़ानों की चोरी करने वाला कह कर दिलेर खाँ से बन्दी बनवाकर आगरे के किले में कैदखाने में डाल दिया था।

प्रश्न 3.
शिवाजी किस प्रकार जेल की कोठरी से भागे ?
उत्तर:
शिवाजी का अप्रैल में जन्मदिन पड़ता है। उन्होंने अपने जन्मदिन पर दान करने के लिए इज़ाजत माँगी जो उन्हें मिल गई। वे बाहर से बड़े-बड़े टोकरों में फल, फूल, मिठाई, अन्न आदि मंगवाते और माँ भवानी की पूजा कर उन्हें बाहर पहरेदारों आदि में बंटवा देते। एक दिन वे एक बड़े मिठाई के टोकरे में बैठ कर जेल से बाहर आए और घोड़े पर सवार होकर अपने किले चले गए।

(ग) रचना बोध

(1) अभिनय : यह एक संवादात्मक कहानी है। स्कूल के वार्षिक उत्सव पर इसे एकाँकी के रूप में मंचन करें।
(2) अपने जन्मदिन पर कुछ ऐसा करने का सोचें जिससे आपकी बुद्धि की चारों ओर प्रशंसा हो।
उत्तर:
विद्यार्थी स्वयं करें।

PSEB 7th Class Hindi Solutions Chapter 14 बुद्धि बल

PSEB 7th Class Hindi Guide बुद्धि बल Important Questions and Answers

1. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर उचित विकल्प चुनकर लिखिए

प्रश्न 1.
किसके प्रयोग से बड़ी से बड़ी मुसीबत से पार पाया जा सकता है ?
(क) बुद्धि
(ख) घड़ी
(ग) धातु
(घ) पारा
उत्तर:
(क) बुद्धि

प्रश्न 2.
दिलेर खां किसका सेनापति था ?
(क) अकबर
(ख) जहाँगीर
(ग) औरंगजेब
(घ) शाहजहाँ
उत्तर:
(ग) औरंगजेब

प्रश्न 3.
शिवाजी को किस किले में कैद करके रखा गया था ?
(क) आगरा
(ख) दिल्ली
(ग) राजस्थान
(घ) मथुरा
उत्तर:
(क) आगरा

प्रश्न 4.
छत्रपति शिवजी का जन्म किस महीने में हुआ था ?
(क) मई
(ख) जून
(ग) जुलाई
(घ) अप्रैल
उत्तर:
(घ) अप्रैल

प्रश्न 5.
छत्रपति शिवाजी ने अपने जन्मदिन पर किस बात की इजाजत माँगी थी ?
(क) दान करने
(ख) भागने
(ग) घूमने जाने
(घ) कोई नहीं
उत्तर:
(क) दान करने

2. निम्नलिखित रिक्त स्थानों की पूर्ति उचित विकल्पों से कीजिए

प्रश्न 1.
औरगजेब ने शिवाजी को पकड़ने के लिए ………….. की नीति अपनाई।
(क) छल
(ख) गम
(ग) वीरता
(घ) पराक्रम
उत्तर:
(क) छल

प्रश्न 2.
शिवाजी किले से बाहर एक ………… की टोकरी में बैठकर निकले।
(क) मिठाई
(ख) फूलों
(ग) सब्जी
(घ) फलों
उत्तर:
(ख) फूलों

प्रश्न 3.
शिवाजी …………… के विश्वास दिलाने पर आगरा गए।
(क) शाइस्त खाँ
(ख) दिलेर खाँ
(ग) जयसिंह
(ग) औरंगजेब
उत्तर:
(ग) जयसिंह

प्रश्न 4.
किले के बाहर …………….. तैयार था ।
(क) एक तेज़ घोड़ा
(ख) एक तेज़ ऊंट
(ग) एक तेज़ घोड़ी
(घ) मोटर साइकिल
उत्तर:
(क) एक तेज़ घोड़ा।

प्रश्न 5.
शिवाजी ने मुग़लों को उन्हीं की ……….. नीति से मात देने की योजना बनाई।
(क) बल की
(ख) छल की
(ग) पराक्रम की
(घ) पौरूष की
उत्तर:
(ख) छल की

3. दिए गए शब्द का सही अर्थ से मिलान कीजिए

प्रश्न 1.
छल:
छलका
धोखा
छाला
उत्तर:
धोखा

प्रश्न 2.
कोठरी:
छोटा कमरा
बड़ा हॉल
बरामदा
उत्तर:
छोटा कमरा।

प्रश्न 3.
प्रयोजन:
प्रतियोजन
प्राण योजना
उद्देश्य
उत्तर:
उद्देश्य।

प्रश्न 4.
मात देना:
हरा देना
हरा रंग
माथा
उत्तर:
हरा देना

बुद्धि बल Summary

बुद्धि बल पाठ का सार

‘बुद्धि बल’ पाठ में लेखक ने छत्रपति शिवाजी की बुद्धिमत्ता की एक घटना का वर्णन किया है जिस का सन्देश यह है कि बुद्धि के प्रयोग से बड़ी-से-बड़ी मुसीबत से भी बचा जा सकता है। मुग़लों के समय की यह घटना है। एक दिन औरंगज़ेब ने अपने सेनापति दिलेर खाँ को शिवाजी को जीवित पकड़कर दरबार में लाने के लिए कहा तो उसने यह कार्य राजा जयसिंह से करवाने के लिए कहा। उसका मानना था कि हिन्दू होने के कारण शिवाजी जयसिंह की इस बात पर विश्वास कर लेंगे कि एक बार उनके आगरे के दरबार में आने से उन्हें स्वतंत्र राजा मान लिया जाएगा। शाइस्ता खाँ या अफज़ल खाँ का यकीन वे उनके मुसलमान होने के कारण नहीं करेंगे। औरंगज़ेब ने जय सिंह के साथ दिलेर खाँ को भी एक बहुत बड़ी सेना के साथ शिवाजी को लाने के लिए भेज दिया।

छत्रपति शिवाजी अफजल खाँ और शाइस्त खाँ की सेनाओं से पराजित तो नहीं हो सके थे परन्तु जयसिंह की बातों पर विश्वास कर औरंगजेब के दरबार में जब आ गए थे तो औरंगजेब ने उन्हें ‘पहाड़ी चूहा’ कह कर दिलेर खाँ से कह कर बन्दी बनाकर आगरे के किले में कैद करा दिया था। आगरे के किले के चारों ओर पूरी सेना तैनात कर दी गई थी, जिससे कोई बाहर न जा सके।

छत्रपति शिवाजी किले में कैद तो थे परन्तु वहाँ से निकलने के उपाय सोचते रहते थे। औरंगज़ेब ने उन्हें छल से बन्दी बनाया था इसलिए वे भी उसे छल से मात देना चाहते थे। अप्रैल का महीना था। इसी महीने शिवा जी का जन्म हुआ था। उन्होंने अपना जन्म दिन मनाने की घोषणा करते हुए कहा कि उन का जन्म दिन दस अप्रैल को है, जिसके उपलक्ष्य में वे दस दिन तक लोगों को फल-फूल, मिठाई-अन्न का दान करेंगे। औरंगज़ेब ने इस की आज्ञा दे दी। वे रोज़ दस-बीस बड़े-बड़े टोकरे फूल, फल, अन्न, मिठाई के मंगवाते और माँ भवानी की पूजा कर उन्हें छूकर बाहर बाँटने के लिए भेज देते। पहरेदार और उनके परिवार भी इन वस्तुओं का खूब आनन्द लेते। एक दिन शिवाजी मिठाई के टोकरे में छिप कर किले से बाहर निकल गए, जहाँ थोड़ी दूर पर एक तेज़ घोड़ा पहले से ही तैयार था, जिस पर सवार हो वे अपने किले में पहुँच गए। पहरेदारों ने जब उनकी कोठरी खाली देखी तो उनके होश उड़ गए।

Leave a Comment