PSEB 12th Class Hindi पारिभाषिक शब्दावली

Punjab State Board PSEB 12th Class Hindi Book Solutions Hindi पारिभाषिक शब्दावली Exercise Questions and Answers, Notes.

PSEB 12th Class Hindi पंजाबी से हिन्दी में अनुवाद

नूतन पाठ्य क्रमानुसार ‘J’ से ‘Z’ पारिभाषिक एवं प्रशासनिक शब्द

J

अंग्रेजी शब्द हिन्दी पर्याय वाक्य में प्रयोग
Journalist पत्रकार रमेशचंद्र दैनिक हिन्दुस्तान का पत्रकार है।
Judicial न्यायिक हमें हमारी न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा विश्वास है।
Judiciary न्यायपालिका प्रजातंत्र में न्यायपालिका स्वतंत्र है।
Jurisdiction अधिकार क्षेत्र पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड का अधिकार क्षेत्र पंजाब राज्य तक है।

PSEB 12th Class Hindi पारिभाषिक शब्दावली

K

अंग्रेजी शब्द हिन्दी पर्याय वाक्य में प्रयोग
Kindergarten बालवाड़ी रमा का पुत्र बालवाड़ी में जाता है।
Keynote address आधार व्याख्यान विश्व विज्ञान सम्मेलन में आधार व्याख्यान डॉ० अब्दुल कलाम का था।

L

अंग्रेजी शब्द हिन्दी पर्याय वाक्य में प्रयोग
Labour श्रम मानव जीवन में श्रम का बहुत महत्त्व है।
Law and order कानून और व्यवस्था देश में कानून और व्यवस्था बनाए रखने का दायित्व पुलिस पर है।
Layout नक्शा मैंने अपने घर का नक्शा नगर निगम से पास करवा लिया है।
Ledger खाता सोहन लाला खाता लिखने का काम करता है।
Ledger Folio खाता पन्ना मेरा बैंक में खाता पन्ना संख्या 8/341 है।
Legislative वैधानिक हमें हमारे वैधानिक नियमों का ज्ञान होना चाहिए।
Liability दायित्व हमें हमारा दायित्व समझना चाहिए।
Lump sum एक राशि मेरा सारा भुगतान एक राशि में कर दो।

M

अंग्रेजी शब्द हिन्दी पर्याय वाक्य में प्रयोग
Madam Magistrate सुश्री / श्रीमती हमारी प्राचार्य श्रीमती रमा देवी जी हैं।
Maintenance. दण्डाधिकारी सुहास दण्डाधिकारी बन गया है।
Majority अनुरक्षण मैंने घर के अनुरक्षण पर एक लाख रुपए खर्च किए हैं।
Mandate बहुमत ममता बनर्जी बहुमत से सरकार बना रही हैं।
Manifesto अधिदेश / आज्ञा सरकार ने चुनाव अधिदेश जारी कर दिया है।
Manager घोषणा पत्र सरकार ने अपना पंचवर्षीय घोषणा पत्र जारी कर दिया है।
Memorandom प्रबन्धक देवेंद्र बैंक में प्रबन्धक के पद पर कार्य कर रहा है।
Minority ज्ञापन कर्मचारियों ने अपनी मांगों का ज्ञापन दिया।
Minutes अल्पसंख्यक सरकार अल्पसंख्यकों के उद्धार के लिए चिंतित है।
Misuse कार्यवृत संस्था ने अपनी सभा का कार्यवृत भेज दिया है।
Mortgage दुरुपयोग समय का दुरुपयोग उचित नहीं है।
Mourning बन्धक राम सिंह ने अपना घर बन्धक रखकर बैंक से ऋण लिया है।
Municipal Corporation शोक देश प्रेमी की मृत्यु पर शोक मनाया गया।

N

अंग्रेजी शब्द हिन्दी पर्याय वाक्य में प्रयोग
Nationalism राष्ट्रीयता हमें अपनी राष्ट्रीयता पर गावे है।
Negligence उपेक्षा बूढ़ों की उपेक्षा नहीं करनी चाहिए।
Negotiation समझौते की बातचीत प्रतिपक्ष से हमारी आपसी समझौते की बातचीत चल रही है।
Net amount शुद्ध आय कर देने के बाद आपकी शुद्ध आय कितनी बनती है?
Nomination नामांकन नेता जी ने अपना नामांकन प्रपत्र अध्यक्ष पद के लिए भर दिया है।
Nominee नामित पुरस्कार के लिए नामित व्यक्ति कोई नहीं मिला।
Notification अधिसूचना सरकार ने चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है।
Notified Area अधिसूचित क्षेत्र सरकार द्वारा अधिसूचित क्षेत्र में निर्माण अवैध है।
Noting & Drafting टिप्पण और मसौदा लेखन सरकार ने टिप्पण और मसौदा लेखन पर कार्यशाला का चैतन्य कानून स्नातक बनने के बाद ।।

PSEB 12th Class Hindi पारिभाषिक शब्दावली

O

अंग्रेजी शब्द हिन्दी पर्याय वाक्य में प्रयोग
Oath Commissioner शपथ अधिकारी सरकार की ओर से शपथ अधिकारी नियुक्त किया गया है।
Objection आपत्ति हमें आपके अनुचित व्यवहार पर आपत्ति है।
Observor पर्यवेक्षक सरकार ने चुनाव में पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं।
Occupation व्यवसाय उसने अपना व्यवसाय बहुत फैला लिया है।
Offence अपराध कोई भी व्यक्ति अपराध करके बच नहीं सकता।
Office Bearer पदाधिकारी आज सभा के पदाधिकारी चुने जाएंगे।
Office Copy कार्यालय प्रति मुझे इस पत्र की कार्यालय प्रति की एक प्रति लिपि चाहिए।
Officiating स्थानापन्न आज डॉ० रवि का स्थानापन्न डॉ० महीप सिंह हैं।
Opinion राय, मत देश की आर्थिक दशा के संबंध में आपकी क्या राय है?
Ordinance अध्यादेश सरकार ने अध्यादेश जारी कर आतंकवादी गतियों पर नियंत्रण लगाया है।
Organisation संगठन हमारा संगठन राष्ट्रव्यापी है।
Out of Stock अनुपलब्ध यह पुस्तक अनुपलब्ध है।
Overtime समयोपरि कार्यालय में निर्धारित समय के बाद कार्य करने वालों को समयोपरि भत्ता दिया जाता है।
Over-writing अधिलेखन चैक पर अधिलेखन मान्य नहीं है।

P

अंग्रेजी शब्द हिन्दी पर्याय वाक्य में प्रयोग
Panel नामिका सेवा आयोग ने चुने हुए प्रार्थियों की नामिका बना दी है।
Part-time अंशकालिक रमेश को अंशकालिक नौकरी मिल गई है।
Pending लंबित, रुका हुआ सुधा को लंबित पेंशन मिल गई है।
Petition याचिका राम ने कचहरी में पड़ोसी के विरुद्ध याचिका दाखिल की है।
Petitioner याचिकदाता/प्रार्थी याचिकादाता/प्रार्थी को निश्चित तिथि से अवगत कराया जा चुका है।
Post पद, आसामी महमूद को निदेशक का पद मिल गया है।
Post-dated उत्तर-दिनांकित मैंने बिल का भुगतान उत्तर-दिनांकित चैक से कर दिया है।
Postpone स्थगित करना आज की सभा स्थगित करनी पड़ी।
Pre-mature Retirement समय पूर्व-सेवानिवृत्ति सचदेव ने समय पूर्व-सेवानिवृत्ति ले ली है।
Presiding officer पीठासीन अधिकारी शुभा को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।
President राष्ट्रपति राष्ट्रपति विदेश यात्रा पर जा रहे हैं।
Promotion पदोन्नति पूनम की पदोन्नति हो गई है, अब वह प्राचार्य बन गई है।
Prospectus विवरण पत्रिका अपने महाविद्यालय की विवरण-पत्रिका ले आना।
Proposal प्रस्ताव विधान सभा में वित्त विभाग की मांगों का प्रस्ताव पारित हो गया।
Prime Minister प्रधानमंत्री आज प्रधानमंत्री देश को संबोधित करेंगे।
Put-up प्रस्तुत करना शमीम को निदेशक बनाने का प्रस्ताव प्रबंधक समिति में प्रस्तुत करना है।

Q

अंग्रेजी शब्द हिन्दी पर्याय वाक्य में प्रयोग
Qualification अर्हता/योग्यता प्राध्यापक के पद की अर्हता क्या होती है?
Quality गुण राधा के गुणों का वर्णन करना कठिन है।।
Quantity मात्रा बाज़ार से लाने वाले समान की मात्रा का ध्यान रखना।
Quarterly त्रैमासिक/तिमाही सप्रसिंधु त्रैमासिक पत्रिका है।
Quotation भाव दर भवन निर्माण सामग्री का भाव-दर मंगवाना है।

PSEB 12th Class Hindi पारिभाषिक शब्दावली

R

अंग्रेजी शब्द हिन्दी पर्याय वाक्य में प्रयोग
Ratio अनुपात चाय बनाते समय दूध, पानी, चीनी पत्ती का सही अनुपात रखना।
Recipt रसीद मकान मालिक से किराए की रसीद अवश्य ले लेना।
Recipt Book रसीद बही मकान मालिक के पास आज रसीद बही नहीं थी।
Recruitment भर्ती भारतीय सेना में भर्ती हेतु सूचना दी जा चुकी थी।
Rectification सुधारना/परिशोधन अपनी ग़लतियों को सुधारना शुरू करो।।
Rehabilitation पुनर्वास राज्य विस्थापितों के पुनर्वास की योजना बना रहा है।
Registered letter पंजीकृत पत्र आवेदन-पत्र पंजीकृत-पत्र के रूप में भेजना।
Reminder अनुस्मारक कोई उत्तर नहीं आने पर कार्यालय को अनुस्मारक भेज देना।
Report प्रतिवेदन विद्यालय के उत्सव का प्रतिवेदन तैयार कर देना।
Resignation त्याग-पत्र सुमन ने नौकरी से त्याग-पत्र दे दिया है।
Retirement सेवानिवृत्ति सरकारी विद्यालयों में सेवानिवृत्ति की आयु 58 वर्ष है।
Reinstate बहाल करना मारुति ने निकाले गए कर्मचारियों को बहाल कर दिया है।
Returning Officer निर्वाचन अधिकारी फूसगढ़ के निर्वाचन अधिकारी ने मध्यावधि निर्वाचन की तिथियाँ घोषित कर दी हैं।
Requisite आवश्यक/अपेक्षित केवल आवश्यक वस्तुएँ खरीदना।
Resolution संकल्प हमें देश की रक्षा का संकल्प लेना है।
Reservation आरक्षण बस में महिलाओं को आरक्षण दिया जाता है।
Rumour अफवाह हमें अफवाह फैलाने से बचना चाहिए।

S

अंग्रेजी शब्द हिन्दी पर्याय वाक्य में प्रयोग
Salary वेतन सुभाष का वेतन चालीस हज़ार रुपए है।
Salient प्रमुख सोहन अपनी सेना में प्रमुख वक्ता है।
Sanction स्वीकृति/मंजूरी नेहा को खेलों में भाग लेने की स्वीकृति मिल गई है।
Screening छानबीन पुलिस मनोज के चरित्र की छानबीन कर रही है।
Secrecy गोपनीयता हमें अपने कार्यालय की गोपनीयता बना कर रखनी चाहिए।
Secretary सचिव मनिंद्र सिंह नगर-निगम का सचिव है।
Secular धर्म-निरपेक्ष भारत धर्म-निरपेक्ष देश है।
Section-officer विभागीय अधिकारी शर्मा जी विभागीय अधिकारी बन गए हैं।
Senior वरिष्ठ देवेंद्र सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता बन गया है।
Service Book सेवा पुस्तिका कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका निदेशक के पास हैं।
Session सत्र विद्यालय का अगला सत्र पहली जुलाई में शुरू होगा।
Session Judge सत्र न्यायाधीश मेरा मुकदमा सत्र न्यायाधीश के पास चल रहा है।
Sir श्रीमान् कहिए श्रीमान् ! आप कैसे हैं?
Souvenir स्मारिका व्यापारी मंडल ने अपनी स्मारिका प्रकाशित की है।
Specimen नमूना बैंक में अपने हस्ताक्षर के नमूने दे आना।
Speaker सभापति बैठक में सभापति नही पहुँच पाए।
Specimen signature नमूना हस्ताक्षर डाकखाने में नमूना हस्ताक्षर देना ज़रूरी है।
Subordinate अधीनस्थ आज अधीनस्थ कार्यालय का ज़िलाधीश निरीक्षण करेंगे।
Substandard अवमानक संसद् में अवमानक भाषा का प्रयोग निषेध है।
Supplementary अनुपूरक संसद् में अनुपूरक मांगों का प्रस्ताव पारित हो गया।
Surcharge अधिभार सोने पर दो प्रतिशत अधिभार अधिक हो गया है।

T

अंग्रेजी शब्द हिन्दी पर्याय वाक्य में प्रयोग
Temporary अस्थायी विनोद को अस्थायी नौकरी मिल गई है।
Taxable income कर योग्य आय हमें अपनी कर योग्य आय पर कर देना होता है।
Travelling Allowance यात्रा-भत्ता सरकार ने कर्मचारियों का यात्रा-भत्ता बढ़ा दिया है।
Telephone दूरभाष आपके दूरभाष का नम्बर क्या है?
Tele-Communication दूरसंचार जालंधर में दूरसंचार कार्यालय रेलवे रोड पर है।
Tenure अवधि तुम्हारी सेवा अवधि कब समाप्त हो रही है।
Terms निबंधन नौकरी के निबंधन क्या तुम्हें सवीकार है?
Terms & Conditions निबंधन और शर्ते मैं इस निबंधन और शर्तों पर काम करने के लिए तैयार है।
Transaction लेन-देन हमारा लेन-देन साफ है।

PSEB 12th Class Hindi पारिभाषिक शब्दावली

U

अंग्रेजी शब्द हिन्दी पर्याय वाक्य में प्रयोग
Unanimous एकमत पार्टी ने एकमत से अपना नेता सुशील को चुन लिया है।
Unauthorized अप्राधिकृत सरकार अप्राधिकृत निर्माण गिरा रही है।
Unavailable अनुपलब्ध यह सूचना अनुपलब्ध है।
Unavoidable अपरिहार्य मुझे अपरिहार्य कार्य से शहर से बाहर जाना है।
Un-official गैर-सरकारी वह गैर-सरकारी कार्यालय में कार्य करता है।
Undue अनुचित हमें अनुचित कार्य नहीं करने चाहिए।
Un-employment बेरोज़गारी देश में बेरोज़गारी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है।
Universit विश्वविद्यालय वह गुरु नानक देव विश्वविद्यालय में पढ़ रहा है।

V

अंग्रेजी शब्द हिन्दी पर्याय वाक्य में प्रयोग
Venue स्थान विवाह किस स्थान पर होना है?
Vacancy खाली आसामी इस कार्यालय में कोई खाली आसामी नहीं है।
Validity वैद्यता इस चैक की वैद्यता तीन माह तक है।
Valedicatory विदा सम्बन्धी भाषण प्राचार्य ने सेवानिवृत लेने पर अपना विदा संबंधी भाषण दिया।
Verifiction सत्यापन इन प्रमाणपत्रों का सत्यापन राजपत्रित अधिकारी से कराएँ।
Vice-Versa विपरीत क्रम से अब वर्गों को विपरित क्रम से लिखें।
Vigilance सतर्कता हमें गाड़ी चलाते समय सतर्कता बरतनी चाहिए।
Visitor आगंतुक बाहर देखो तो कौन आगंतुक बैठा है।
Volunteer स्वयं सेवक मुझे गिरने से एक स्वयं सेवक ने बचाया है।
Vote मत हमें अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
Vote of thanks धन्यवाद प्रस्ताव सभा के अंत में आयोजकों ने धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया।

W

अंग्रेज़ी शब्द हिन्दी पर्याय वाक्य में प्रयोग
Wage वेतन/पगार आज वेतन का दिन है।
Waiting list प्रतीक्षा सूची उस का नाम प्रतीक्षा सूची में है।
Warrant अधिपत्र नंदी के विरुद्ध अधिपत्र जारी हो गया है।
Welcome स्वागत बच्चों ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
Welcome Address स्वागत-भाषण प्राचार्य ने स्वागत-भाषण दिया।
Where about अता-पता तुम्हारा अता-पता ही नहीं चलता।
Whole time पूर्णकालिक उसे पूर्णकालिक नौकरी मिल गई है।
Withdrawal निकासी/वापसी राम स्वरूप ने अपना नामांकन वापसी के लिए आवेदन कर दिया है।
Withdrawal-slip कार्य भार रुपया निकालने की पर्ची
Work load कार्यशाला डाकखाने से रुपया निकालने की पर्ची भर कर एक हज़ार रुपए निकाल लेना।
Workshop रिट/याचिका नए प्राचार्य ने अपना कार्यभार संभाल लिया है।
Writ हिन्दी पर्याय यहाँ बाल विज्ञान पर कार्यशाला चल रही है।

PSEB 12th Class Hindi पारिभाषिक शब्दावली

Y

अंग्रेज़ी शब्द हिन्दी पर्याय वाक्य में प्रयोग
Yearly वार्षिक विद्यालय की वार्षिक पत्रिका प्रकाशित हो गई है।
Year to year वर्षानुवर्ष फसलों में वर्षानुवर्ष वृद्धि हो रही है।
Yes-man हाँ में हाँ मिलाने वाला गोबिन्द तो सब की हाँ में हाँ मिलाने वाला व्यक्ति है।
Yours आपका/भवदीय आपका आज्ञाकारी हूँ।

Z

अंग्रेज़ी शब्द हिन्दी पर्याय वाक्य में प्रयोग
Zonal आंचलिक राजधानी में आंचलिक खेलों का आयोजन हो रहा है।
Zonal Office आंचलिक-कार्यालय भारत बैंक का आंचलिक-कार्यालय अब लुधियाना में है।

प्रशासनिक एवं सांस्कृतिक शब्दावली

(पाठ्यक्रम में निर्धारित हिन्दी भाषा बोध और व्याकरण के अनुसार)

  1. Act (अधिनियम)-इस बार संसद् में कई अधिनियम पास किए गए।
  2. Accept (स्वीकार करना, मानना)-वैट के नियमों को स्वीकार करना व्यापारी वर्ग को अखरता है।
  3. Acceptance (स्वीकृति)-वित्त विभाग ने सौ नई बसें खरीदने की स्वीकृति दे दी है।
  4. Adhoc (तदर्थ)-पंजाब सरकार ने अध्यापकों की नियुक्ति तदर्थ आधार पर करने का निर्णय लिया है।
  5. Amendment (संशोधन)-संशोधन करके प्रारूप अनुमोदन के लिए प्रस्तुत है।
  6. Annexture (अनुबंध)-सहायक पुस्तक सूची इस पुस्तक के अनुबन्ध दो में दी जा रही है।
  7. Attested (अनुप्रमाणित)-आवेदन-पत्र के साथ सभी प्रमाण पत्रों की अनुप्रमाणित प्रतियाँ संलग्न की जाएँ।
  8. Bond Paper (बंध-पत्र)-डॉ. मनमोहन सिंह को उच्च शिक्षा प्राप्ति के लिए पंजाब विश्वविद्यालय को बन्ध-पत्र भरना पड़ा था।
  9. Bungling (घपला)-देश में करोड़ों रुपए के घपले हुए किन्तु कोई भी कार्यवाई नहीं की गई।
  10. Cash Book (रोकड़ बही)-नए कानून के अनुसार हर दुकानदार को रोकड़ बही रखना अनिवार्य बना दिया गया है।
  11. Custom duty (सीमा शुल्क)-नए बजट में कई वस्तुओं पर सीमा शुल्क घटा दी गई है।
  12. Disciplinary Action (अनुशासनिक कार्यवाही)-सरकारी आदेशों की पालना न करने वाले सभी कर्मचारियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही की जाएगी।
  13. Discretionary Power (विवेकाधिकार)-सुनामी पीड़ितों के लिए अपने विवेकाधिकार का प्रयोग करते हुए मन्त्री महोदय ने पाँच लाख रुपए की धनराशि देने की घोषणा की।
  14. Forwarding Letter (अग्रेषण पत्र)-सम्पादक के नाम पत्र लिखते समय अग्रेषण पत्र अवश्य लगाना चाहिए।
  15. Maintenance (अनुरक्षण)-पंजाब रोडवेज की बसों का अनुरक्षण सही ढंग से नहीं हो रहा।

PSEB 12th Class Hindi पारिभाषिक शब्दावली

सांस्कृतिक शब्दावली

  1. Abandonment (त्याग)-जीवन में त्याग कोई-कोई ही कर सकता है।
  2. Adoration (आराधना)-ईश्वर की आराधना करने से आत्मिक शान्ति मिलती है।
  3. Affinity (आत्मीयता)-सिरचन ने आत्मीयता के कारण ही मान के लिए शीतलपाटी आदि भेंट किए।
  4. Benevolence (परोपकार)-परोपकार की भावना मनुष्य को मनुष्य के लिए जीना सिखाती है।
  5. Benediction (कल्याण)-गोस्वामी तुलसीदास ने हिन्दू जाति के कल्याण के लिए ‘मानस’ की रचना की।
  6. Courtesy (शिष्टाचार)-शिष्टाचार निभाने के लिए हम कई बार मुसीबत में फंस जाते हैं।
  7. Civilization (सभ्यता)-भारतीय सभ्यता अत्यन्त प्राचीन है।
  8. Dress (वेशभूषा)-सरकारी कर्मचारियों के लिए भी एक निश्चित वेशभूषा होनी चाहिए।
  9. Ethics (मूल्य)-आधुनिक युग में नैतिक मूल्यों का ह्रास हो रहा है।
  10. Forgiveness (क्षमाशीलता)-क्षमाशीलता उसे ही सुहाती है जो शक्ति सम्पन्न हो।
  11. Generosity (दानशीलता)-दधीची ऋषि अपनी दानशीलता के लिए याद किए जाते हैं।
  12. Gratification (सन्तोष)-ईश्वर जो दे उसी पर हमें सन्तोष करना चाहिए।
  13. Humanity (मानवता)-परोपकार मानवता का लक्ष्य होना चाहिए।
  14. Life-Style (रहन-सहन)- मध्यवर्गीय परिवारों ने अपने रहन-सहन मे काफ़ी बदलाव कर लिए हैं।
  15. Morality (नैतिकता)-नैतिकता के आधार पर स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी ने रेल मन्त्रालय से त्याग-पत्र दे दिया।

बोर्ड परीक्षा में पूछे गए प्रश्न

किन्हीं चार शब्दों के हिन्दी पर्याय लिखकर वाक्यों में प्रयोग करें।

2010
Set A- Journalist, Law & order, Majority, Namination offence.
Set B- Kidergarten, Ledger, Misuse, Opinion, Overtime.
Set C- Judiciary, Layout, Minutes, Nationalism, Occupation.

2011
Set A- Judiciary, Labour, Misuse, Nationalism, Objection, Overtime.
Set B- Journalist, Law & Order, Minority, Mourning, Opinion, Office Copy.
Set C- Jouridiction, Liability, Mandate, Minutes, Negotiation, Offence.
Set A- Pending, Postmortem, examination, Receipt, Rumour, surcharge, Tenure, Venue, Visitor.
Set B- Panel, Proposal, Recruitment, Salient, Senior, Transaction, Unanimous, waitinglist.
Set C- Part-time, Pendown Strike, Pre-mature Retirement, specimen, unemployment, Selection Board; Yesman, Zonal.

2012
Set A- Part time, Pendown Strike, Recruitment, Secrecy, Senior, Session, Vigilance, Workload.
Set B- Petitioner, Postage, Quantity, Ratio, Remour, Selection Board, Tenure, unemployment.
Set C- Petition, Rehabilitation, Self addressed envelop, Receipt, Reinstate, Transaction, Waiting list, Whear about

2013
Set A- Judicial, Majority, Opinion, Postage, Rumour.
Set B- Law and Order, Misuse, Objection, Out of Stock, Pen Down Strike, Selection Board.
Set C- Labour, Notification, Organisation, Per Annum, Quality, Undue.

2014
Set A- Journalist, Ledger, Misuse, Office copy, Net a mount, Venue.
Set B- Judiciary, Mandate, Maintenance, Occupation, Part Time.
Set C- Jurisdiction, Minority, Pending, Quality, Volunteer, Workshop.

2015
Set A- Journalist, Labour, Mondate, Overtime, Tenure, Secrecy
Set B- Maintenance, Majority Offence, Petition, Transaction, Workshop.
Set C- Liability, Opinion, Partime, Remour, Unemployment, Written Warning.

PSEB 12th Class Hindi पारिभाषिक शब्दावली

2016
Set A- Kindergarten, Liability, Mourning, Offence, Quality, Ratio.
Set B- Judicial, Labour, Misuse, Overhauling, Yes-Man, Written Warning.
Set C- Judiciary, Lump Sum, Occupation, Transaction, Unemployment.

2017
Set A- Kindergarten, Liability, Out of Stock, Transaction, Work-Shop.
Set B- Jurisdiction, Mandate, Occupation, Part-Time, Quality, Secrecy.
Set C- Judiciary, Law of Order, Recruitment, Pen down Strike, Maintenance, Postpone.

2018 A, B, C
Jurisdiction, Minority, Over Writing, Petitioner, Ratio, Venue.

2019 A, B, C
Quality, Receipt, Salary, Surcharge, Transaction, University

Leave a Comment