PSEB 10th Class Science Notes Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय

This PSEB 10th Class Science Notes Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय will help you in revision during exams.

PSEB 10th Class Science Notes Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय

याद ररवने योग्य बातें (Points to Remember)

→ सजीवों को उन तंत्रों का उपयोग करना चाहिए जो नियंत्रण एवं समन्वय का कार्य करते हैं।

→ हमें विभिन्न सूचनाओं का ज्ञान तंत्रिका कोशिकाओं की विशिष्टीकृत सिरे द्वारा होता है।

→ हमारी ज्ञानेंद्रियाँ हैं-आँख, नाक, कान, त्वचा और जिह्वा।

→ ज्ञानेंद्रियों से प्राप्त होने वाली सूचनाओं का पता एक तंत्रिका कोशिका के द्रुमाकृतिक सिरे से लगता है।

→ तंत्रिका ऊतक तंत्रिका कोशिकाओं या न्यूरान का संगठित जाल है।

→ प्रतिवर्ती क्रियाएँ वे स्थितियाँ हैं जहाँ हम अपने पर्यावरण में होने वाले परिवर्तनों के प्रति अनुक्रिया करते हैं।

→ तंत्रिकाएँ विभिन्न संकेतों को शरीर के विभिन्न भागों तक पहुँचाने का कार्य करती हैं।

→ पूरे शरीर की तंत्रिकाएं मेरुरज्जु में मस्तिष्क को जाने वाले रास्ते में एक बंडल में मिलती हैं। प्रतिवर्ती चाप इसी मेरुरज्जु में बनते हैं।

→ अधिकांश जंतुओं में सोचने के लिए आवश्यक जटिल-न्यूरॉन जाल या तो अल्प है या अनुपस्थित है।

→ मेरुरज्जु तंत्रिकाओं से बनी होती है जो सोचने के लिए सूचनाएँ प्रदान करती है।

PSEB 10th Class Science Notes Chapter 7 नियंत्रण एवं समन्वय

→ मस्तिष्क तथा मेरुरज्जु केंद्रीय तंत्रिका तंत्र बनाते हैं।

→ मस्तिष्क पेशियों तक संदेश भेजता है।

→ मस्तिष्क का मुख्य सोचने वाला भाग अग्रमस्तिष्क है। यह देखने, सुनने, सूंघने आदि के लिए विशिष्टीकृत है।

→ अनैच्छिक क्रियाओं में से अनेक मध्य और पश्चमस्तिष्क से नियंत्रित होती है।

→ रीढ़ की हड्डी मेरुरज्जु की रक्षा करती है।

→ पादप संरचना को एक कोशिका से दूसरी कोशिका तक संचारित करने के लिए वैद्युत्-रसायन साधन का उपयोग भी करते हैं।

→ अनुवर्तन गतियाँ उद्दीपन की ओर या इससे विपरीत दिशा में हो सकती हैं।

→ यदि उद्दीपित कोशिकाएँ किसी रासायनिक यौगिक को निर्मोचित करना आरंभ कर दें तो वह यौगिक आसपास की सभी कोशिकाओं में विसरित हो जाएगा।

→ हार्मोन ऑक्सिन कोशिकाओं की लंबाई में वृद्धि में सहायक है।

→ पादप हार्मोन जिब्बेरेलिन भी तने की वृद्धि में सहायक होते हैं।

→ आयोडीन की कमी से गॉयटर हो जाता है।

→ पीयूष ग्रंथि से स्रावित होने वाले हॉर्मोन में एक वृद्धि हॉर्मोन है। यह शरीर की वृद्धि और विकास को नियंत्रित करता है।

→ नर में टेस्टोस्टेरोन तथा मादा में एस्ट्रोजन का स्रावण होता है।

→ इंसुलिन एक हॉर्मोन है जिसका उत्पादन अग्न्याशय द्वारा होता है। यह रुधिर में शर्करा स्तर को नियंत्रित करता है।

Leave a Comment