Punjab State Board PSEB 5th Class Maths Book Solutions Chapter 9 आयतन MCQ Questions and Answers.
PSEB 5th Class Maths Chapter 9 आयतन MCQ Questions
1. सही उत्तर के सामने ठीक (✓) का निशान लगाएँ :
प्रश्न (क).
9 सें.मी. भुजा वाले घन का आयतन होगा।
(क)81 घन सें.मी.
(ख)90 घन सें.मी.
(ग) 729 घन सें.मी.
(घ) 8 घन सें.मी.
हल:
(ग) 729 घन सें.मी.
प्रश्न (ख).
एक धनाभ का आयतन ज्ञात करो जिसकी लम्बाई 6 सें.मी., चौड़ाई 4 सें.मी. और ऊँचाई 2 सें.मी. है।
(क) 24 घन सें.मी.
(ख) 28 धन सें.मी.
(ग) 64 घन सें.मी.
(घ) 48 घन सें.मी.
हल:
(घ) 48 घन सें.मी.
प्रश्न (ग).
आयतन की मूल इकाई कौन सी नहीं है ?
(क) घन सें०मी०
(ख) वर्ग मी०
(ग) घन मि०मी०
(घ) घन मी०
हल:
(ख) वर्ग मी०
प्रश्न (घ).
अगर एक धनाभ के सभी किनारे बराबर हों उसे कहा जाता है :
(क) वर्ग
(ख) घन
(ग) घनाभ
(घ) आयत।
हल:
(ख) घन