This PSEB 6th Class Science Notes Chapter 13 चुंबक द्वारा मनोरंजन will help you in revision during exams.
PSEB 6th Class Science Notes Chapter 13 चुंबक द्वारा मनोरंजन
→ मैग्नेटाइट एक प्राकृतिक चुंबक है।
→ कुछ चट्टानों में लोहे को आकर्षित करने का गुण होता है। उन्हें प्राकृतिक चुंबक कहते हैं।
→ चुंबक, लोहा, निकिल तथा कोबाल्ट जैसे कुछ पदार्थों को आकर्षित करता है। ऐसे पदार्थों को चुंबकीय पदार्थ कहते हैं।
→ जिन पदार्थों में लोहे को आकर्षित करने का गुण मौजूद होता है, उन्हें चुंबक कहते हैं।
→ ऐसे पदार्थ जो चुंबक द्वारा आकर्षित नहीं होते हैं, उन्हें अचुंबकीय पदार्थ कहते हैं।
→ प्रत्येक चुंबक के दो ध्रुव होते हैं-
- उत्तरी ध्रुव तथा
- दक्षिणी ध्रुव।
→ स्वतंत्रतापूर्वक लटकाने पर चुंबक सदैव उत्तर-दक्षिण दिशा में आकर ठहरता है।
→ दो चुंबक को असमान (विपरीत ध्रुव) एक-दूसरे को परस्पर आकर्षित करते हैं जबकि समान ध्रुव अपकर्षित करते हैं।
→ मनुष्य द्वारा बनाए गए चुंबक बनावटी चुंबक (कृत्रिम चुंबक) कहलाते हैं।
→ लोहे के टुकड़े से बने चुंबक को कृत्रिम चुंबक कहते हैं।
→ चुंबक विभिन्न आकृतियों और आकार के होते हैं, जैसे-छड़ चुंबक, नाल चुंबक (हार्स शू अथवा यू शेप), बेलनाकार (सिलिंडरीकार)अथवा गोलांत चुंबक।
→ कंपास (दिक सूचक) को दिशा निर्धारण करने के लिए उपयोग किया जाता है।
→ जब किसी चुंबक को कंपास के समीप लाया जाता है तो कंपास की सूई विक्षेपित हो जाती है।
→ चुंबक को गर्म करने पर तथा हथौड़े से पीटने पर अथवा ऊंचाई से गिराने पर चुंबक अपना गुण खो देता है।
→ यदि चुंबक का सही ढंग से रख-रखाव न किया जाए तो चुंबक के गुण समय के साथ समाप्त हो जाते हैं।
→ छड़ चुंबकों को सुरक्षित रखने के लिए चुंबक के जोड़ों में असमान ध्रुवों को पास-पास रखा जाता है।
→ चुंबक को कैसेट, मोबाइल, टेलीविज़न, सी०डी०, कंप्यूटर आदि से दूर रखना चाहिए।
→ कंपास (दिक्-सूचक )–कंपास एक ऐसी युक्ति है जो दिशा निर्धारित के लिए उपयोग की जाती है।
→ चुंबक-वे पदार्थ जिनमें लोहे को आकर्षित करने का गुण होता है, चुंबक कहलाते हैं।
→ मैग्नेटाइट-मैग्नेटाइट एक प्राकृतिक चुंबक है जो सबसे पहले यूनान के गडरिए मैग्नस ने खोज निकाला था।
→ उत्तरी ध्रुव-स्वतंत्रतापूर्वक लटक रहे चुंबक का जो सिरा भौगोलिक उत्तर दिशा की ओर संकेत करता है, वह चुंबक का उत्तरी ध्रुव कहलाता है।
→ दक्षिणी ध्रुव-स्वतंत्रतापूर्वक लटक रहे चुंबक का जो सिरा भौगोलिक दक्षिण दिशा की ओर संकेत करता है, वह चुंबक का दक्षिणी ध्रुव कहलाता है।