PSEB 6th Class Science Notes Chapter 13 चुंबक द्वारा मनोरंजन

This PSEB 6th Class Science Notes Chapter 13 चुंबक द्वारा मनोरंजन will help you in revision during exams.

PSEB 6th Class Science Notes Chapter 13 चुंबक द्वारा मनोरंजन

→ मैग्नेटाइट एक प्राकृतिक चुंबक है।

→ कुछ चट्टानों में लोहे को आकर्षित करने का गुण होता है। उन्हें प्राकृतिक चुंबक कहते हैं।

→ चुंबक, लोहा, निकिल तथा कोबाल्ट जैसे कुछ पदार्थों को आकर्षित करता है। ऐसे पदार्थों को चुंबकीय पदार्थ कहते हैं।

→ जिन पदार्थों में लोहे को आकर्षित करने का गुण मौजूद होता है, उन्हें चुंबक कहते हैं।

→ ऐसे पदार्थ जो चुंबक द्वारा आकर्षित नहीं होते हैं, उन्हें अचुंबकीय पदार्थ कहते हैं।

→ प्रत्येक चुंबक के दो ध्रुव होते हैं-

  1. उत्तरी ध्रुव तथा
  2. दक्षिणी ध्रुव।

→ स्वतंत्रतापूर्वक लटकाने पर चुंबक सदैव उत्तर-दक्षिण दिशा में आकर ठहरता है।

→ दो चुंबक को असमान (विपरीत ध्रुव) एक-दूसरे को परस्पर आकर्षित करते हैं जबकि समान ध्रुव अपकर्षित करते हैं।

→ मनुष्य द्वारा बनाए गए चुंबक बनावटी चुंबक (कृत्रिम चुंबक) कहलाते हैं।

PSEB 6th Class Science Notes Chapter 13 चुंबक द्वारा मनोरंजन

→ लोहे के टुकड़े से बने चुंबक को कृत्रिम चुंबक कहते हैं।

→ चुंबक विभिन्न आकृतियों और आकार के होते हैं, जैसे-छड़ चुंबक, नाल चुंबक (हार्स शू अथवा यू शेप), बेलनाकार (सिलिंडरीकार)अथवा गोलांत चुंबक।

→ कंपास (दिक सूचक) को दिशा निर्धारण करने के लिए उपयोग किया जाता है।

→ जब किसी चुंबक को कंपास के समीप लाया जाता है तो कंपास की सूई विक्षेपित हो जाती है।

→ चुंबक को गर्म करने पर तथा हथौड़े से पीटने पर अथवा ऊंचाई से गिराने पर चुंबक अपना गुण खो देता है।

→ यदि चुंबक का सही ढंग से रख-रखाव न किया जाए तो चुंबक के गुण समय के साथ समाप्त हो जाते हैं।

→ छड़ चुंबकों को सुरक्षित रखने के लिए चुंबक के जोड़ों में असमान ध्रुवों को पास-पास रखा जाता है।

→ चुंबक को कैसेट, मोबाइल, टेलीविज़न, सी०डी०, कंप्यूटर आदि से दूर रखना चाहिए।

→ कंपास (दिक्-सूचक )–कंपास एक ऐसी युक्ति है जो दिशा निर्धारित के लिए उपयोग की जाती है।

→ चुंबक-वे पदार्थ जिनमें लोहे को आकर्षित करने का गुण होता है, चुंबक कहलाते हैं।

→ मैग्नेटाइट-मैग्नेटाइट एक प्राकृतिक चुंबक है जो सबसे पहले यूनान के गडरिए मैग्नस ने खोज निकाला था।

→ उत्तरी ध्रुव-स्वतंत्रतापूर्वक लटक रहे चुंबक का जो सिरा भौगोलिक उत्तर दिशा की ओर संकेत करता है, वह चुंबक का उत्तरी ध्रुव कहलाता है।

→ दक्षिणी ध्रुव-स्वतंत्रतापूर्वक लटक रहे चुंबक का जो सिरा भौगोलिक दक्षिण दिशा की ओर संकेत करता है, वह चुंबक का दक्षिणी ध्रुव कहलाता है।

Leave a Comment