This PSEB 8th Class Science Notes Chapter 15 कुछ प्राकृतिक परिघटनाएँ will help you in revision during exams.
PSEB 8th Class Science Notes Chapter 15 कुछ प्राकृतिक परिघटनाएँ
→ प्राचीन काल में आकाश में उत्पन्न हुई चिंगारियों को भगवान् का क्रोध समझा जाता था।
→ सन् 1752 में बैंजामिन फ्रेंकलिन ने दर्शाया, कि तड़ित और वस्त्रों से उत्पन्न चिंगारी वास्तव में एक ही परिघटना है।
→ आकाश में तड़ित अथवा चिंगारियों के लिए विद्युत् उत्तरदायी है।
→ कुछ पदार्थों में रगड़ के द्वारा आवेशन होता है।
→ किसी पदार्थ से, समान पदार्थों को रगड़ने से उन पर उत्पन्न हुआ आवेश भी समान ही होता है।
→ सजातीय आवेश एक-दूसरे को प्रतिकर्षित करते हैं।
→ विभिन्न पदार्थों पर आवेश भी विभिन्न होते हैं, जब उन्हें समान या विभिन्न पदार्थों से रगड़ा जाता है।
→ विजातीय आवेश एक-दूसरे को आकर्षित करते हैं।
→ आवेश दो प्रकार के हैं-
- धनावेश और
- ऋणावेश।
→ रगड़ने पर उत्पन्न विद्युत् आवेश स्थैतिक होते हैं।
→ स्थैतिक आवेश स्थिर रहते हैं अर्थात् गति नहीं करते।
→ गति कर रहे आवेश को विद्युत् धारा कहते हैं।
→ भूसंपर्कण विधि द्वारा आवेशित वस्तु में उपस्थित आवेश को पृथ्वी में भेजा जाता है।
→ विद्युत् विसर्जन होता है, जब
- दो बादल एक दूसरे के निकट आते हैं
- बादल, पृथ्वी के निकट आते हैं
- बादल और मानव शरीर निकट आते हैं।
→ बादल पर ऋण आवेश होते हैं। जब यह धन आवेशित बादलों के समीप आते हैं तो प्रकाश की चमकीली धारियों और ध्वनि के रूप में ऊर्जा की बड़ी मात्रा विसर्जित होती है।
→ तड़ित एवं झंझा (Thunder Storm) के समय मकान, भवन और एक बंद वाहन सुरक्षित स्थान है।
→ भवनों को तड़ित से सुरक्षित रखने वाला यंत्र तड़ित चालक (Lightning Conductor) है।
→ तूफान, तड़ित झंझा, चक्रवात, कुछ प्राकृतिक परिघटनाएँ हैं. जिनसे जनजीवन और संपत्ति को क्षति होती है।
→ भूकंप भी एक प्राकृतिक परिघटना है।
→ तड़ित झंझा, चक्रवात आदि की भविष्यवाणी हो सकती है, परंतु भूकंपों के बारे में भविष्यवाणी नहीं हो सकती।
→ भूकंप, पृथ्वी का झटका है।
→ भूकंप से बाढ़, भूस्खलन, सुनामी आते हैं।
→ भूकंपलेखी उपकरण से भूकंपी तरंगें रिकार्ड की जाती हैं।
→ भूकंप की प्रबलता रिक्टर पैमाने पर व्यक्त की जाती है।
→ भूकंपी क्षेत्रों में मिट्टी और लकड़ी से बने नियमित भवन बनाने चाहिएं।
→ स्थैतिक विद्युत् (Static Electricity)-रगड़ने (घर्षण) से उत्पन्न हुए आवेश को स्थैतिक विद्युत् कहते हैं।
→ भूसंपर्कण (Earthing)-मानव शरीर द्वारा आवेशों को पृथ्वी में पहुंचाना भूसंपर्कण कहलाता है।
→ विद्युत् विसर्जन (Electric Discharge)-बादलों द्वारा प्रकाश और ध्वनि उत्पन्न करने की प्रक्रिया विद्युत् विसर्जन कहलाती है।
→ तड़ित झंझा (Thunder Storm)-वर्षा के दिन, आकाश में एक ऊँची ध्वनि का सुनाई देना, तड़ित झंझा कहलाता है।
→ तड़ित (Lightning)-दो बादलों अथवा बादलों और पृथ्वी के बीच घर्षण के कारण उत्पन्न उज्ज्वल चिंगारी, जो आकाश में फैलती है, तड़ित कहलाती है।
→ भूकंप (Earthquake)-पृथ्वी की ऊपरी सतह में गहराई की गड़बड़ के कारण आए भूस्पंदों को भूकंप कहते हैं।
→ तड़ित चालक (Electric Conductor)-एक युक्ति, जो भवनों को तड़ित से सुरक्षा प्रदान करती है।