PSEB 9th Class Maths MCQ Chapter 15 प्रायिकता

Punjab State Board PSEB 9th Class Maths Book Solutions Chapter 15 प्रायिकता MCQ Questions with Answers.

PSEB 9th Class Maths Chapter 15 प्रायिकता MCQ Questions

बहुविकल्पीय प्रश्न:

दिये गए चार विकल्पों में से सही उत्तर का चयन करें।

प्रश्न 1.
एक पासे को 500 बार फेंकने पर परिणाम 2 आने की बारंबारता 200 है। 2 की प्रायिकता क्या है ?
(A) \(\frac{3}{5}\)
(B) \(\frac{2}{5}\)
(C) 1
(D) \(\frac{4}{5}\)
उत्तर:
(B) \(\frac{2}{5}\)

प्रश्न 2.
एक क्रिकेट मैच में एक बल्लेबाज 50 गेंदों में 15 बार चौका मारता है। चौका न मारने की प्रायिकता क्या है ?
(A) \(\frac{7}{10}\)
(B) \(\frac{3}{10}\)
(C) \(\frac{1}{10}\)
(D) \(\frac{9}{10}\)
उत्तर:
(A) \(\frac{7}{10}\)

प्रश्न 3.
तीन सिक्कों को एक साथ 300 बार उछाला गया। 3 चित आने की बारंबारता 40 है। तीन चितों की प्रायिकता क्या है ?
(A) \(\frac{1}{15}\)
(B) \(\frac{4}{15}\)
(C) \(\frac{7}{15}\)
(D) \(\frac{2}{15}\)
उत्तर:
(D) \(\frac{2}{15}\)

PSEB 9th Class Maths MCQ Chapter 15 प्रायिकता

प्रश्न 4.
आटे की उन 11 थैलियों में जिन पर 5 किलोग्राम अंकित है। वास्तव में आटे के भार (कि० ग्रा०) है :
4.98, 5.06, 5.09, 5.02, 5.00, 5.08. 4.96, 5.05, 5.03, 5.00
यादृच्छाया चुनी गई एक थैली में 5 किलोग्राम से अधिक आटा होने की प्रायिकता क्या होगी ?
(A) \(\frac{9}{11}\)
(B) \(\frac{5}{11}\)
(C) \(\frac{7}{11}\)
(D) \(\frac{8}{11}\)
उत्तर:
(C) \(\frac{7}{11}\)

प्रश्न 5.
642 व्यक्तियों पर किए गए एक प्रतिदर्श अध्ययन में यह पाया गया कि 514 व्यक्तियों के पास हाई स्कूल सर्टिफिकेट हैं। यदि इनमें एक व्यक्ति को यादृच्छिक रूप से चुना जाए तो इसकी प्रायिकता कि उस व्यक्ति के पास हाई स्कूल सर्टिफिकेट है-
(A) 0.5
(B) 0.6
(C) 0.7
(D) 0.8.
उत्तर:
(D) 0.8.

प्रश्न 6.
19-36 महीने की आयु वाले 364 बच्चों पर किए गए एक सर्वे में यह पाया गया कि 91 बच्चे आलू के चिप्स खाना पसंद करते हैं। इनमें से एक बच्चा यदि यादृच्छिक (यदृच्छ) रूप से चुना जाता है तो इसकी प्रायिकता कि वह बच्चा आलू के चिप्स पसंद नहीं करेगा है-
(A) 0.25
(B) 0.50
(C) 0.75
(D) 0.80.
उत्तर:
(C) 0.75

प्रश्न 7.
किसी कक्षा के विद्यार्थियों की एक मेडिकल परीक्षा में निम्नलिखित रक्त समूह रिकार्ड किए गए-

रक्त समूह A AB B O
विद्यार्थियों का समूह 10 13 12 5

इस कक्षा में से एक विद्यार्थी यादृच्छिक रूप से चुना जाता है। इस विद्यार्थी का रक्त समूह B होने की प्रायिकता है-
(A) \(\frac{1}{4}\)
(B) \(\frac{13}{40}\)
(C) \(\frac{3}{10}\)
(D) \(\frac{1}{8}\)
उत्तर:
(C) \(\frac{3}{10}\)

PSEB 9th Class Maths MCQ Chapter 15 प्रायिकता

प्रश्न 8.
दो सिक्कों को 1000 बार उछाला जाता है और इनके परिणाम निम्नलिखित प्रकार से रिकार्ड किए जाते हैं :

चितों की संख्या 2 1 0
बारंबारता 200 550 250

इस सूचना के आधार पर, अधिकतम एक चित की प्रायिकता है-
(A) \(\frac{1}{5}\)
(B) \(\frac{1}{4}\)
(C) \(\frac{4}{5}\)
(D) \(\frac{3}{4}\)
उत्तर:
(C) \(\frac{4}{5}\)

प्रश्न 9.
एक संग्रह में से 80 बल्ब यादृच्छिक रूप से चुने जाते हैं और उनके जीवन कालों (घंटों में) को निम्नलिखित बारंबारता सारणी के रूप में रिकार्ड किया गया-

जीवन काल (घंटों में) 300 500 700 900 1100
बारंबारता 10 12 23 25 10

इस संग्रह में से एक बल्ब यादृच्छिक रूप से चुना जाता है। इस बल्ब का जीवन काल 1150 घंटा होने की प्रायिकता है :
(A) \(\frac{1}{80}\)
(B) \(\frac{7}{16}\)
(C) 0
(D) 1
उत्तर:
(C) 0

Leave a Comment