PSEB 10th Class Maths Solutions Chapter 2 बहुपद Ex 2.2

Punjab State Board PSEB 10th Class Maths Book Solutions Chapter 2 बहुपद Ex 2.2 Textbook Exercise Questions and Answers

PSEB Solutions for Class 10 Maths Chapter 2 बहुपद Ex 2.2

प्रश्न 1.
निम्न द्विघात बहुपदों के शून्यक ज्ञात कीजिए और शून्यकों तथा गुणांकों के बीच के संबंध की अत: सत्यता की जाँच कीजिए :
(i) x2 – 2x – 8
(ii) 4s2 – 4s + 1
(iii) 6x2 – 3 – 7x
(iv) 4u2 + 8u
(v) t2 – 15
(vi) 3x2 – x – 4
हल :
(i) दी गई द्विघात बहुपद है x2 – 2x – 8
S = – 2, P = – 8
= x2 – 4x – 2x – 8
= x (x – 4) + 2 (x – 4)
= (x – 4) (x + 2)
x2 – 2x – 8 का मान शून्य है
यदि (x – 4) = 0 या (x + 2) = 0
यदि x = 4 या x = – 2 इससे प्राप्त होता है
x2 – 2x – 8 के शून्यक – 2 और 4 हैं। उत्तर
अब, शून्यकों का योग = (- 2) + (4) = 2

PSEB 10th Class Maths Solutions Chapter 2 बहुपद Ex 2.2 1

अतः शून्यकों तथा गुणांकों के बीच के संबंध का सत्यापन किया जाता है।

PSEB 10th Class Maths Solutions Chapter 2 बहुपद Ex 2.2

(ii) दी गई द्विघात बहुपद हैं
4s2 – 4s + 1
= 4s2 – 2s – 2s + 1
S = – 4, P = 4 × 1 = 4
= 2s (2s – 1) – 1(2s – 1)
= (2s – 1) (2s – 1)
4s2 – 4s + 1 का मान शून्य है।
यदि (2s – 1) = 0 या (2s – 1) = 0
यदि s = \(\frac{1}{2}\) या s = \(\frac{1}{2}\)
अतः 4s2 – 4s + 1 के शून्यक \(\frac{1}{2}\) और \(\frac{1}{2}\) हैं। उत्तर
अब शून्यकों का योग = \(\frac{1}{2}\) + \(\frac{1}{2}\) = 1
= \(\frac{-(-4)}{4}\)

PSEB 10th Class Maths Solutions Chapter 2 बहुपद Ex 2.2 2

अतः शून्यकों तथा गुणांकों के बीच के संबंध का सत्यापन किया जाता है।

(iii) दी गई द्विघात बहुपद हैं :
6x2 – 3 – 7x
= 6x2 – 7x – 3
S = – 7, P = 6 × – 3 = – 18
= 6x2 – 9x + 2x – 3
= 3x (2x – 3) + 1 (2x – 3)
= (2x – 3) (3x + 1)
6x2 – 3 – 7x का मान शून्य है
यदि (2x – 3) = 0 या 3x + 1 = 0
यदि x = \(\frac{3}{2}\) या \(-\frac{1}{3}\)
अतः 6x2 – 7x – 3 के शून्यक \(\frac{3}{2}\) और \(-\frac{1}{3}\) हैं। उत्तर

PSEB 10th Class Maths Solutions Chapter 2 बहुपद Ex 2.2 3

अतः, शून्यकों तथा गुणांकों के बीच के संबंध को सत्यापित किया जाता है।

PSEB 10th Class Maths Solutions Chapter 2 बहुपद Ex 2.2

(iv) दी गई द्विघात बहुपद हैं :
4u2 + 8u = 4u (u + 2)
4u2 + 8u का मान शून्य है
यदि 4u = 0 या u + 2 = 0
यदि u = 0 या u = – 2
अतः, 4u2 + 8u के शून्यक 0 और – 2 हैं। उत्तर
अब, शून्यकों का योग = 0 + (- 2)

PSEB 10th Class Maths Solutions Chapter 2 बहुपद Ex 2.2 4

अतः, शून्यकों तथा गुणांकों के बीच के संबंध का सत्यापन किया जाता है।

(v) दी गई द्विघात बहुपद हैं,
t2 – 15
= t2 – (√15)2
= (t – √15) (t + √15)
t2 – 15 का मान शून्य है।
यदि t – √15 = 0 या t + √15 = 0
यदि t = √15 या t = – √15
अत: t2 – 15 के शून्यक – √15 और √15 है। उत्तर
अब, शून्यकों का योग = – √15 + (√15)
= 0
= \(\frac{0}{1}\)

= PSEB 10th Class Maths Solutions Chapter 2 बहुपद Ex 2.2 5

शून्यकों का गुणनफल = – (√15) (√15)
= – 15
= \(\frac{- 15}{1}\)

= PSEB 10th Class Maths Solutions Chapter 2 बहुपद Ex 2.2 6

अतः, शून्यकों तथा गुणांकों के बीच के संबंध को सत्यापित किया जाता है।

PSEB 10th Class Maths Solutions Chapter 2 बहुपद Ex 2.2

(vi) दी गई द्विघात बहुपद हैं,
3x2 – x – 4
= 3x2 + 3x – 4x – 4
S = – 1, P = 3 × – 4 = – 12
= 3x (x + 1) – 4 (x + 1)
= (x + 1) (3x – 4) का मान शून्य है।
यदि (x + 1) = 0 या 3x – 4 = 0
यदि x = – 1 या x = \(\frac{4}{3}\)
अत 3x2 – x – 4 के शून्यक – 1 और \(\frac{4}{3}\) है। उत्तर

PSEB 10th Class Maths Solutions Chapter 2 बहुपद Ex 2.2 7

अतः, शून्यकों तथा गुणांकों के बीच के संबंध को सत्यापित किया जाता है।

PSEB 10th Class Maths Solutions Chapter 2 बहुपद Ex 2.2

प्रश्न 2.
एक द्विघात बहुपद ज्ञात कीजिए, जिसके शून्यकों के योग तथा गुणनफल क्रमशः दी गई संख्याएँ हैं :
(i) \(\frac{1}{4}\), – 1
(ii) √2, \(\frac{1}{3}\)
(iii) 0, √5
(iv) 1, 1
(v) – \(\frac{1}{4}\), \(\frac{1}{4}\)
(vi) 4, 1
(iii) 0,15
हल :
(i) दिया गया है कि शून्यकों का योग तथा का गुणांक शून्यकों का गुणनफल क्रमशः \(\frac{1}{4}\) और – 1 है।
मान लीजिए कि ax2 + bx + c एक द्विघात समीकरण है तथा α और β इसके शून्यक हैं।
∴ α + β = शून्यकों का योग = \(\frac{1}{4}\)
और αβ = शून्यकों का गुणनफल = – 1
अब, ax2 + bx + c = k (x – α) (x – β)
जहाँ k कोई अचर है।
= k [x2 – (α + β)x + αβ]
= k [x2 – \(\frac{1}{4}\) x – 1]
k के भिन्न-भिन्न मानों के लिए, हम भिन्न-भिन्न द्विघात बहुपद प्राप्त करते हैं।

(ii) दिया गया है कि शून्यकों का योग तथा शून्यकों का का गुणनफल क्रमशः √2 और \(\frac{1}{3}\) है।
मान लीजिए कि ax2 + bx + c एक द्विघात समीकरण तथा α और β इसके शून्यक हैं।
शून्यकों का गुणनफल = (-1) (4) है
∴ α + β = शून्यकों का योग = √2
और αβ = शून्यकों का गुणनफल = \(\frac{1}{3}\)
अब ax2 + bx + c = k (x – α) (x – β)
जहाँ k कोई अचर है।
= k [x2 – (α + β)x + αβ]
= k [x2 – √2 x + \(\frac{1}{3}\)]
k के भिन्न-भिन्न मानों के लिए, हम भिन्न-भिन्न द्विघात बहुपद प्राप्त करते हैं।

PSEB 10th Class Maths Solutions Chapter 2 बहुपद Ex 2.2

(iii) दिया गया है कि शून्यकों का योग तथा शून्यकों का गुणनफल क्रमश: 0 और √5 है।
मान लीजिए कि ar- + bx + c एक द्विघात समीकरण है तथा α और β इसके शून्यक हैं।
∴ α + β = शून्यकों का योग = 0
और αβ = शून्यकों का गुणनफल = √5
अब, ax2 + bx + c = k (x – α) (x – β)
जहाँ k कोई अचर है।
= k [x2 – (α + β) x + αβ]
= k [x2 – 0x + √5]
= k [x2 + √5]
k के भिन्न-भिन्न मानों के लिए, हम भिन्न-भिन्न द्विघात बहुपद प्राप्त करते हैं।

(iv) दिया गया है कि शून्यकों का योग तथा शून्यकों का गुणनफल क्रमश: 1 और 1 है।
मान लीजिए कि ax2 + bx + c एक द्विघात समीकरण है तथा α और β इसके शून्यक हैं।
∴ α + β = शून्यकों का योग = 1
और αβ = शून्यकों का गुणनफल = 1
अब, ax2 + bx + c = k (x – α) (x – β)
जहाँ k कोई अचर है।
= k [x2 – (α + β) x + αβ]
= k [x2 – 1x + 1]
= k [x2 – x + 1]
k के भिन्न-भिन्न मानों के लिए, हम भिन्न-भिन्न द्विघात बहुपद प्राप्त करते हैं।

PSEB 10th Class Maths Solutions Chapter 2 बहुपद Ex 2.2

(v) दिया गया है कि दी हुई बहुपद शून्यकों का योग तथा शून्यकों का गुणनफल क्रमश: \(-\frac{1}{4}\) और \(\frac{1}{4}\) है।
मान लीजिए कि ax2 + bx + c एक द्विघात समीकरण है तथा α और β इसके शून्यक हैं।
∴ α + β = शून्यकों का योग = – \(\frac{1}{4}\)
और αβ = शून्यकों का गुणनफल = \(\frac{1}{4}\)
अब, ax2 + bx + c = k (x – α) (x – β)
जहाँ k कोई अचर है।
= k [x2 – (α + β) x + αβ]
= k [x2 – \(\left(\frac{-1}{4}\right) x+\frac{1}{4}\)]
= k [x2 + \(\frac{1}{4} x+\frac{1}{4}\)]
k के भिन्न-भिन्न मानों के लिए, हम भिन्न-भिन्न द्विघात बहुपद प्राप्त करते हैं।

PSEB 10th Class Maths Solutions Chapter 2 बहुपद Ex 2.2

(vi) दिया गया है कि दी गई बहुपद के शून्यकों का योग और शून्यकों का गुणनफल क्रमशः 4, 1 है।
मान लीजिए कि ax2 + bx + c एक द्विघात बहुपद है k तथा α और β इसके शून्यक हैं।
∴ α + β = शून्यकों का योग = 4
और αβ = शून्यकों का गुणनफल = 1
अब, ax2 + bx + c = k (x – α) (x – β)
जहाँ k कोई अचर है।
= k [x2 – (α + β) x + αβ]
= k [x2 – 4x + 1]
k के भिन्न-भिन्न मानों के लिए, हम भिन्न-भिन्न द्विघात बहुपद प्राप्त करते हैं।

Leave a Comment