PSEB 5th Class Maths Solutions Chapter 2 संख्याओं पर मूल क्रियाएं Intext Questions

Punjab State Board PSEB 5th Class Maths Book Solutions Chapter 2 संख्याओं पर मूल क्रियाएं InText Questions and Answers.

PSEB 5th Class Maths Solutions Chapter 2 संख्याओं पर मूल क्रियाएं InText Questions

पृष्ठ संख्या : 27

प्रश्न 1.
निम्नलिखित को हल करें :
PSEB 5th Class Maths Solutions Chapter 2 संख्याओं पर मूल क्रियाएं Intext Questions 1
हल:
PSEB 5th Class Maths Solutions Chapter 2 संख्याओं पर मूल क्रियाएं Intext Questions 2

प्रश्न 2.
रिक्त स्थान भरो :
(क) 115 + 327 = 327 + ____________
(ख) 321 + 0 = ____________
(ग) 139 × 1 = ______
(घ) 625 × 0 = ______
(ङ) 339 – 0 = ______
(च) 119 ÷ 119 = ______
(छ) 128 ÷ 16 = ______
(ज) 720 + 500 = ____________
(झ) 10000 ÷ 10 = ______
(ञ) 152 ÷ 19 = ______
हल:
(क) 115 + 327 = 327 + 115
(ख) 321 + 0 = 321
(ग) 139 × 1 = 139
(घ) 625 × 0 = 0
(ङ) 339 – 0 = 339
(च) 119 ÷ 119 = 1
(छ) 128 ÷ 16 = 8
(ज) 720 + 500 = 1220
(झ) 10000 ÷ 10 = 1000
(ञ) 152 ÷ 19 = 8

PSEB 5th Class Maths Solutions Chapter 2 संख्याओं पर मूल क्रियाएं Intext Questions

पृष्ठ संख्या : 28

प्रश्न 3.
(क) एक स्कूल में 342 लड़के और 369 लड़कियाँ पढ़ते हैं। बताओ स्कूल में कुल कितने छात्र पढ़ते हैं ?
हल:
स्कूल में लड़कों की संख्या = 342
स्कूल में लड़कियों की संख्या = + 369
स्कूल में कुल जितने छात्र पढ़ते हैं = 711
स्कूल में 711 छात्र पढ़ते हैं।
PSEB 5th Class Maths Solutions Chapter 2 संख्याओं पर मूल क्रियाएं Intext Questions 3

प्रश्न (ख).
एक गोदाम में 459 बोरी गेहूँ और 813 बोरी चावल की हैं। बताओ गोदाम में कुल कितनी बोरियाँ हैं ?
हल:
गेहूँ की बोरियों की संख्या = 459
चावल की बोरियों की संख्या = + 813
गोदाम में कुल बोरियों की संख्या = 1272
PSEB 5th Class Maths Solutions Chapter 2 संख्याओं पर मूल क्रियाएं Intext Questions 4

PSEB 5th Class Maths Solutions Chapter 2 संख्याओं पर मूल क्रियाएं Intext Questions

प्रश्न (ग).
एक साल में हरमनप्रीत कौर ने 1790 दौड़ें बनाई और मिताली राज ने 1299 दौड़ें बनाईं। हरमनप्रीत ने मिताली राज से कितनी अधिक दौड़े बनाई ?
हल:
हरमनप्रीत कौर द्वारा बनाई गई दौड़ें = 1790
मिताली राज द्वारा बनाई गई दौड़ें = 1299
हरमनप्रीत कौर ने मिताली राज से जितनी अधिक दौड़ें बनाईं = 491
PSEB 5th Class Maths Solutions Chapter 2 संख्याओं पर मूल क्रियाएं Intext Questions 5

प्रश्न (घ).
हरप्रीत ने अपने पिता जी से ₹ 10000 लिये और ₹ 3540 का एक साइकिल खरीदा। उसके पास कुल कितने रुपये बाकी बचे ?
हल:
हरप्रीत ने अपने पिता जी से रुपये लिए = ₹ 10000
साइकिल का मूल्य = – ₹ 3540
बाकी बचे रुपये = ₹ 6460
PSEB 5th Class Maths Solutions Chapter 2 संख्याओं पर मूल क्रियाएं Intext Questions 6

PSEB 5th Class Maths Solutions Chapter 2 संख्याओं पर मूल क्रियाएं Intext Questions

प्रश्न (ङ).
एक दुकानदार के पास 625 टॉफियों के पैकेट हैं। हर एक पैकेट में 100 टॉफियां हैं। दुकानदार के पास कुल कितनी टॉफियां हैं ?
हल:
टॉफियों के कुल पैकेट = 625
प्रत्येक पैकेट में टॉफियों की संख्या = 100
कुल टॉफियां = 625 × 100 = 62500

प्रश्न (च).
एक ट्रक के डीजल टैंक में 250 लीटर तेल है। यदि ट्रक एक लीटर से 9 किलोमीटर की दूरी तय करता है, तो पता करो कि ट्रक कल कितनी दूरी तय करेगा ?
हल:
ट्रक में डीजल = 250 लीटर
1 लीटर डीजुल में तय की गई दूरी = 9 कि०मी०
कुल तैय की गई दूरी = 9 × 250 कि०मी०
PSEB 5th Class Maths Solutions Chapter 2 संख्याओं पर मूल क्रियाएं Intext Questions 7
= 2250 कि०मी०

PSEB 5th Class Maths Solutions Chapter 2 संख्याओं पर मूल क्रियाएं Intext Questions

प्रश्न (छ).
एक स्कूल में 648 छात्र पढ़ते हैं। स्कूल पिकनिक में जाने के लिए एक स्कूल बस में 18 छात्र बैठ सकते हैं। सभी छात्रों को पिकनिक पर ले जाने के लिए कितनी बसों की आवश्यकता पड़ेगी ?
हल:
स्कूल में कुल छात्र = 648
1 स्कूल बस में छात्र बैठ सकते हैं = 18
जितनी स्कूल बसों की आवश्यकता है = 648 ÷ 18
= 36
PSEB 5th Class Maths Solutions Chapter 2 संख्याओं पर मूल क्रियाएं Intext Questions 8
36 स्कूल बसों की आवश्यकता है।

प्रश्न (ज).
एक बाग में अमरूद के 2568 पेड लगे हुए हैं। अगर एक पंक्ति में 12 पेड़ लगे हुए हों, तो बाग में कुल कितनी पंक्तियाँ होंगी ?
हल:
बाग में अमरूद के पेड़ों की संख्या = 2568
1 पंक्ति में जितने पेड़ लगे हुए हैं = 12
बाग में पंक्तियों की कुल संख्या = 2568 ÷ 12
= 214
PSEB 5th Class Maths Solutions Chapter 2 संख्याओं पर मूल क्रियाएं Intext Questions 9

Leave a Comment