PSEB 10th Class Maths Solutions Chapter 15 प्रायिकता Ex 15.1

Punjab State Board PSEB 10th Class Maths Book Solutions Chapter 15 प्रायिकता Ex 15.1 Textbook Exercise Questions and Answers

PSEB Solutions for Class 10 Maths Chapter 15 प्रायिकता Ex 15.1

प्रश्न 1.
निम्नलिखित कथनों को पूरा कीजिए :
(i) घटना E की प्रायिकता + घटना ‘E नहीं’ की प्रायिकता = ……… है।
(ii) उस घटना की प्रायिकता जो घटित नहीं हो सकती ………. है। ऐसी घटना ……… कहलाती है।
(ii) उस घटना की प्रायिकता जिसका घटित होना निश्चित है …………. है। ऐसी घटना …………….. कहलाती है।
(iv) किसी प्रयोग की सभी प्रारंभिक घटनाओं की प्रायिकताओं का योग ……….. है।
(v) किसी घटना की प्रायिकता ……………से बड़ी या उसके बराबर होती है तथा ………. से छोटी या उसके बराबर होती है।
हल :
(i) E+ की प्रायिकता घटना ‘नही E’की प्रायिकता = 1 है।
(ii) उस घटना की प्रायिकता जो घटित नहीं हो सकती 0 है। ऐसी घटना असंभव घटना कहलाती है।
(iii) उस घटना की प्रायिकता जिसका घटित होना निश्चित है। ऐसी घटना निश्चित घटना कहलाती है।
(iv) किसी प्रयोग की सभी प्रारंभिक घटनाओं की प्रायिकताओं का योग 1 है।
(v) किसी घटना की प्रायिकता 0 से बड़ी या उसके बराबर होती है तथा 1 से छोटी या उसके बराबर होती है।

PSEB 10th Class Maths Solutions Chapter 15 प्रायिकता Ex 15.1

प्रश्न 2.
निम्निलिखित प्रयोगों में से किन-किन प्रयोगों वे परिणाम समप्रायिक हैं ? स्पष्ट कीजिए।
(i) एक ड्राइवर कार चलाने का प्रयत्न करता है कार चलनी प्रारंभ हो जाती है या कार चलना प्रारंभ नहं होती है।
(ii) एक खिलाड़ी बास्केटबॉल को बास्केट में डालने का प्रयत्न करती है। वह बास्टकेट में बॉल डाल पाती है या नहीं डाल पाती है।
(iii) एक सत्य-असत्य प्रश्न का अनुमान लगाया जाता है। उत्तर सही है या गलत होगा।
(iv) एक बच्चे का जन्म होता है। वह एक लड़का है या एक लड़की है।
हल :
(i) जब एक ड्राइवर कार चलाने का प्रयत्न करता है तो सामान्य स्थिति में कार चलने लगती है परंतु यदि कार में कोई दोष हो, तो कार नहीं चलती इसलिए परिणाम समप्रायिक नहीं है।

(ii) जब एक खिलाड़ी बास्केट बॉल को बास्केट में डालने का प्रयत्न करता है, तो इस स्थिति में परिणाम समप्रायिक नहीं हैं क्योंकि परिणाम कई तथ्यों पर निर्भर करता है जैसे खिलाड़ी का प्रशिक्षण, प्रयोग की जाने वाली बन्दूक की प्रकृति आदि।

(iii) क्योंकि एक प्रश्न के लिए दो संभावनाएँ या तो सही या गलत हैं। सत्य असत्य के इस प्रश्न के इस अभिप्रयोग में एक ही परिणाम हो सकता है : सत्य या असत्य अर्थात् इस घटना के होने का एक ही अवसर है इसलिए दो परिणाम समप्रायिक हैं।

(iv) एक नव जन्मा बच्चा (जिसका जन्म इसी क्षण हुआ है) एक लड़का भी हो सकता है और एक लड़की भी हो सकती है और दोनों पर परिणाम समप्रायिक हैं।

PSEB 10th Class Maths Solutions Chapter 15 प्रायिकता Ex 15.1

प्रश्न 3.
फुटबॉल के खेल को प्रारंभ करते समय यह निर्णय लेने के लिए कि कौन-सी टीम पहले बॉल लेगी, इसके लिए सिक्का उछालना एक न्यायसंगत विधि क्यों माना जाता है ? हल :
जब सिक्के को उछाला जाता है तो केवल दो ही संभावनाएँ होती हैं अर्थात् परिणाम चित या पट दो समप्रायिक हैं।
एक सिक्का उछालने के परिणाम की पूर्व भविष्यवाणी नहीं की जा सकती।

प्रश्न 4.
निम्निलिखित में से कौन-सी संख्या किसी घटना की प्रायिकता नहीं हो सकती ?
(A) \(\frac{2}{3}\)
(B) – 1.5
(C) 15%
(D) 0.7
हल : जैसा कि हम जानते हैं कि एक घटना की प्रायिकता 0 से कम और 1 से अधिक नहीं हो सकती अर्थात् 0 ≤ P (E) ≤ 1
∴ (B) – 1.5 संभव नहीं है।

प्रश्न 5.
यदि P(E) = 0.05 है, तो ‘E नहीं की प्रायिकता क्या है ?
हल :
जैसा कि हम जानते हैं कि P(E) + P (\(\overline{\mathrm{E}}\)) = 1
P(E) = 1 – P (\(\overline{\mathrm{E}}\))
= 1 – 0.05
= 0.95.

PSEB 10th Class Maths Solutions Chapter 15 प्रायिकता Ex 15.1

प्रश्न 6.
एक थैले में केवल नींबू की महक वाली मीठी गोलियाँ हैं। मालिनी बिना थैले में झाँके उसमें से एक गोली निकालती है। इसकी क्या प्रायिकता है कि वह निकाली गई गोली
(i) संतरे की महक वाली है ?
(ii) नींबू की महक वाली है ?
हल :
(i) क्योंकि एक थैले में केवल नींबू की महक वाली मीठी गोलियाँ हैं
∴ यहाँ संतरे की महक वाली कोई गोली नहीं है। अतः, यह एक असंभव घटना है।
∴ संतरे की महक वाली गोली की प्रायिकता = 0

(ii) क्योंकि थैले में केवल नींबू की महक वाली ही गोलियाँ हैं। इसलिए यह एक निश्चित घटना है।
∴ नींबू की महक वाली गोलियाँ निकालने की प्रायिकता = \(\frac{1}{1}\) = 1

प्रश्न 7.
यह दिया हुआ है कि 3 विद्यार्थियों के एक समूह में से 2 विद्यार्थियों के जन्मदिन एक ही दिन न होने की प्रायिकता 0.992 है। इसकी क्या प्रायिकता है कि इन 2 विद्यार्थियों का जन्मदिन एक ही दिन हो ?
हल :
दो विद्यार्थियों के एक ही दिन होने की घटना को \(\overline{\mathrm{A}}\) मान लीजिए।
∴ दो विद्यार्थियों के जन्म एक ही दिन न होने की घटना में है।
∴ P (\(\overline{\mathrm{A}}\)) = 0.992
∴ P (A) = 1 – P(A) (P (A) + P (\(\overline{\mathrm{A}}\)) = 1)
= 1 – 0.992 = 0.008
∴ दो विद्यार्थियों का जन्म एक ही दिन होने की प्रायिकता 0.008 है

PSEB 10th Class Maths Solutions Chapter 15 प्रायिकता Ex 15.1

प्रश्न 8.
एक थैले में 3 लाल और 5 काली गेंदें हैं। इस थैले में से एक गेंद यादृच्छया निकाली जाती है। इसकी प्रायिकता क्या है कि गेंद
(i) लाल हो ?
(ii) लाल नहीं हो ?
हल :
लाल गेंदों की संख्या =3
काली गेंदों की संख्या = 5
गेदों की कुल संख्या = 3 + 5 = 8
एक गेंद यादृच्छया निकाली गई है

(i) लाल गेंद प्राप्त करने की प्रायिकता = अनुकूल परिणामों की संख्या / परिणामों की कुल संख्या
P (लाल गेंद) = \(\frac{3}{8}\)

(ii) लाल गेंद न प्राप्त करने की प्रायिकता
= 1 – P (लाल गेंद)
= 1 – \(\frac{3}{8}\) = \(\frac{5}{8}\)
P(\(\overline{\mathrm{A}}\)) = 1 – P(E)]

प्रश्न 9.
एक डिब्बे में 5 लाल कंचे, 8 सफेद कंचे और 4 हरे कंचे हैं। इस डिब्बे में से एक कंचा यादृच्छया निकाला जाता है। इसकी क्या प्रायिकता है कि निकाला गया कंचा
(i) लाल है ?
(ii) सफेद है ?
(iii) हरा नहीं है ?
हल :
लाल कंचों की संख्या = 5
सफेद कंचों की संख्या = 8
हरे कंचों की संख्या = 4
कंचों की कुल संख्या = 5 + 8 + 4 = 17
क्योंकि एक कंचा निकाला गया है

(i) लाल कंचे 5 हैं लाल कंचा निकालने की प्रायिकता = अनुकूल परिणामों की संख्या / परिणामों की कुल संख्या
= \(\frac{5}{17}\)

(ii) क्योंकि सफेद कंचे 8 हैं।
सफेद कंचा निकालने की प्रायिकता = अनुकूल परिणामों की संख्या / परिणामों की कुल संख्या
= \(\frac{4}{17}\)

(iii) हरे कंचे 4 हैं।
हरा कंचा निकालने की प्रायिकता = अनुकूल परिणामों की संख्या / परिणामों की कुल संख्या
= \(\frac{4}{17}\)
∴ हरा कंचा न निकालने की प्रायिकता = 1 – हरा कंचा निकालने की प्रायिकता
= 1 – \(\frac{4}{17}\)
= \(\frac{17-4}{17}\)
= \(\frac{13}{17}\)

PSEB 10th Class Maths Solutions Chapter 15 प्रायिकता Ex 15.1

प्रश्न 10.
एक पिग्गी बैंक (piggy bank) में, 50 पैसे के सौ सिक्के हैं, ₹ 1 के पचास सिक्के हैं, ₹ 2 के बीस सिक्के और ₹ 5 के दस सिक्के हैं। यदि पिग्गी बैंक को हिलाकर उल्टा करने पर कोई एक सिक्का गिरने के परिणाम समप्रायिक हैं, तो इसकी क्या प्रायिकता है कि वह गिरा हुआ सिक्का
(i) 50 पैसे का होगा ?
(ii) ₹5 का नहीं होगा ?
हल : 50 पैसे के सिक्कों की संख्या = 100
1 ₹ के सिक्कों की संख्या = 50
2 ₹ के सिक्कों की संख्या = 20
5 ₹ के सिक्कों की संख्या = 10
सिक्कों की कुल संख्या = 100 + 50 + 20 + 10 = 180

(i) चूँकि 50 पैसे के 100 सिक्के हैं
50 पैसे के सिक्के प्राप्त करने की प्रायिकता = अनुकूल परिणामों की संख्या / परिणामों की कुल संख्या
= \(\frac{100}{180}\)

(50 p के सिक्के) = \(\frac{5}{9}\)

(ii) ₹ 5 के सिक्कों की संख्या = 10
∴ ₹ 5 के सिक्के प्राप्त करने की प्रायकिता = अनुकूल परिणामों की संख्या / परिणामों की कुल संख्या 10 1
P (₹ 5 के सिक्के) = \(\frac{10}{180}=\frac{1}{18}\)
₹5 के सिक्के प्राप्त न करने की प्रायकिता = 1 – P (₹ 5 के सिक्के)
= 1 – \(\frac{1}{18}\)
= \(\frac{18-1}{18}\)
= \(\frac{17}{18}\)

प्रश्न 11.
गोपी अपने जल-जीव कुंड (aquarium) के लिए एक दुकान से मछली खरीदती है। दुकानदार एक टंकी, जिसमें 5 नर मछली और 8 मादा मछली हैं, में से एक मछली यादृच्छया Ke उसे देने के लिए निकालती है ( देखिए आकृति)। इसकी क्या प्रायिकता है कि निकाली गई मछली नर मछली है ?

PSEB 10th Class Maths Solutions Chapter 15 प्रायिकता Ex 15.1 1

हल :
नर मछलियों की संख्या = 5
मादा मछलियों की संख्या = 8
जल-जीव कुण्ड में मछलियों की कुल संख्या = 5 + 8 = 13
नर मछली प्राप्त करने की प्रायिकता = अनुकूल परिणामों की संख्या / परिणामों की कुल संख्या
P(नर मछली) = \(\frac{5}{13}\)

PSEB 10th Class Maths Solutions Chapter 15 प्रायिकता Ex 15.1

प्रश्न 12.
संयोग (chance) के एक खेल में, एक तीर को घुमाया जाता है, जो विश्राम में आने के बाद संख्याओं 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, और 8 में से किसी एक संख्या को इंगित करता है ( देखिए आकृति)।यदि ये सभी परिणाम समप्रायिक हों तो इसकी क्या प्रायिकता है कि यह तीर इंगित
(i) 8 को करेगा ?
(ii) एक विषम संख्या को करेगा ?
(ii) 2 से बड़ी संख्या को करेगा ?
(iv) 9 से छोटी संख्या को करेगा ?

PSEB 10th Class Maths Solutions Chapter 15 प्रायिकता Ex 15.1 2

हल :
(i) परिणामों की कुल संख्या = {1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8}
‘8’ प्राप्त करने की प्रायिकता = \(\frac{1}{8}\)

(ii) विषम संख्याएँ हैं = {1, 3, 5, 7}’
विषम संख्या प्राप्त करने की प्रायिकता = \(\frac{4}{8}=\frac{1}{2}\)

(iii) 2 से बड़ी संख्याएँ हैं {3, 4, 5, 6, 7, 8}
∴ 2 से बड़ी संख्याएँ प्राप्त करने की प्रायिकता 2 = \(\frac{6}{8}=\frac{3}{4}\)
P (2 से बड़ी संख्या) = \(\frac{3}{4}\)

(iv) 9 से छोटी संख्याएँ हैं : {1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8}
∴ 9 से छोटी संख्या प्राप्त करने की प्रायिकता = \(\frac{8}{8}\)
P (9 से छोटी संख्या) = 1

PSEB 10th Class Maths Solutions Chapter 15 प्रायिकता Ex 15.1

प्रश्न 13.
एक पासे को एक बार फेंका जाता है। निम्नलिखित को प्राप्त करने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए:
(i) एक अभाज्य संख्या,
(ii) 2 और 6 के बीच स्थित | कोई संख्या
(iii) एक विषम संख्या।
हल :
जब पासे को एक बार फेंका जाता है तो संभव परिणाम हैं
S = {1, 2, 3, 4, 5, 6}
(i) अभाज्य संख्याएँ हैं : {2, 3, 5}
∴ अभाज्य संख्या प्राप्त करने की प्रायिकता = \(\frac{3}{6}=\frac{1}{2}\)

(ii) 2 और 6 के बीच स्थित संख्याएँ = {3, 4, 5}
2 और 6 के बीच स्थित संख्या प्राप्त करने की प्रायिकता = \(\frac{3}{6}=\frac{1}{2}\)

(ii) विषम संख्याएँ हैं = {1, 3, 5}
एक विषम संख्या प्राप्त करने की प्रायिकता = \(\frac{3}{6}=\frac{1}{2}\)
P (एक विषम संख्या) = \(\frac{1}{2}\)

प्रश्न 14.
52 पत्तों की अच्छी प्रकार से फेटी गई एक गड्डी में से एक पत्ता निकाला जाता है। निम्नलिखित को प्राप्त करने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए :
(i) लाल रंग का बादशाह
(ii) एक फेस कार्ड अर्थात् तस्वीर वाला पत्ता
(ii) लाल रंग की तस्वीर वाला पत्ता
(iv) पान का गुलाम
(v) हुकुम का पत्ता
(vi) एक ईट की बेगम
हल :
52 पत्तों की एक गड्डी में पत्तों की संख्या | 52 है।
(i) लाल रंग के दो बादशाह हैं अर्थात् पान का बादशाह और ईंट का बादशाह
लाल रंग का बादशाह प्राप्त करने की प्रायिकता = \(\frac{2}{52}=\frac{1}{26}\)
P (लाल रंग का बादशाह) = \(\frac{1}{26}\)

(ii) 12 फेस कार्ड हैं अर्थात् 4 गुलाम, 4 बेगम और 4 बादशाह
तस्वीर वाला पत्ता प्राप्त करने की प्रायिकता = \(\frac{12}{52}\)
P (एक फेस कार्ड) = \(\frac{3}{13}\)

(iii) क्योंकि लाल रंग के 6 पत्ते हैं अर्थात् 2 गुलाम 2 बेगम और 2 बादशाह हैं।
∴ 6 लाल रंग के फेस कार्ड प्राप्त करने की प्रायिकता = \(\frac{6}{52}\)
P (लाल रंग का फेस कार्ड) = \(\frac{3}{26}\)

(iv) पान का केवल एक ही गुलाम है।
∴ एक पान का गुलाम प्राप्त करने की प्रायिकता = \(\frac{1}{52}\)
P (एक पान का गुलाम) = \(\frac{1}{52}\)

(v) चूँकि हुकुम के 13 पत्ते हैं
∴ हुकुम का पत्ता प्राप्त करने की प्रायिकता = \(\frac{13}{52}\)
P (एक हुकुम का पत्ता) = \(\frac{1}{4}\)

(vi) चूँकि ईंट की बेगम केवल एक ही है
∴ ईंट की बेगम प्राप्त करने की प्रायिकता = \(\frac{1}{52}\)
P(ईंट की प्रायिकता) = \(\frac{1}{52}\)

PSEB 10th Class Maths Solutions Chapter 15 प्रायिकता Ex 15.1

प्रश्न 15.
ताश के पाँच पत्तों-ईंट का दहला, गुलाम, बेगम, बादशाह और इक्का, को पलट कर के अच्छी प्रकार फेटा जाता है। फिर इनमें से यादृच्छेया एक पत्ता निकाला जाता है। (i) इसकी क्या प्रायिकता है कि यह पत्ता एक बेगम है ?
(ii) यदि बेगम निकल आती है, तो उसे अलग रख दिया जाता है और एक अन्य पत्ता निकाला जाता है।
इसकी क्या प्रायिकता है कि दूसरा निकाला गया पत्ता
(a) एक इक्का है ?
(b) एक बेगम है ?
हल :
पाँच पत्ते ईंट का दहला, गुलाम, बेगम, बादशाह और इक्का हैं।
(i) बेगम प्राप्त करने की प्रायिकता = \(\frac{1}{5}\)
∴ P (एक बेगम) = \(\frac{1}{5}\)

(ii) यदि बेगम निकल आती है, तो उसे अलग रख दिया जाता है तो चार पत्ते बच जाते हैं : ईंट का दहला, गुलाम, बादशाह और इक्का
(a) इक्का प्राप्त करने की प्रायिकता = \(\frac{1}{4}\)
P(एक इक्का) = \(\frac{1}{4}\)
कोई बेगम नहीं बची।

(b) बेगम प्राप्त करने की प्रायिकता = \(\frac{0}{4}\) = 0
P (एक बेगम) = 0

PSEB 10th Class Maths Solutions Chapter 15 प्रायिकता Ex 15.1

प्रश्न 16.
किसी कारण 12 खराब पेन 132 अच्छे पेनों में मिल गए हैं। केवल देखकर यह नहीं बताया जा सकता है कि कोई पेन खराब है या अच्छा है। इस मिश्रण में से, एक पेन यादृच्छया निकाला जाता है। निकाले गए पेन की अच्छा होने की प्रायिकता ज्ञात कीजिए।
हल :
खराब पेनों की संख्या = 12
अच्छे पेनों की संख्या = 132
पेनों की कुल संख्या = 12 + 132 = 144
अच्छा पेन प्राप्त करने की प्रायिकता = \(\frac{132}{144}=\frac{11}{12}\)
P (एक अच्छा पेन) = \(\frac{11}{12}\)

प्रश्न 17.
(i) 20 बल्बों के एक समूह में 4 बल्ब खराब हैं। इस समूह में से एक बल्ब यादृच्छया निकाला जाता है। इसका क्या प्रायिकता है कि यह बल्ब खराब होगा ?
(ii) मान लीजिए (i) में निकाला गया बल्ब खराब नहीं है और न ही इसे दुबारा बल्बों के साथ मिलाया जाता है। अब शेष बल्बों में से एक बल्ब यादृच्छया निकाला जाता है। इसकी क्या प्रायिकता है कि यह बल्ब खराब नहीं होगा?
हल :
(i) खराब बल्बों की संख्या = 4
अच्छे बल्बों (खराब नहीं) की संख्या = 16
बल्बों की कुल संख्या = 4 + 16 = 20
खराब बल्ब प्राप्त करने की प्रायिकता = \(\frac{4}{20}\)

(ii) जब निकाला गया बल्ब दोबारा बल्बों के साथ नहीं मिलाया जाता है, तो 19 बल्ब शेष बच जाते हैं।
अब खराब बल्ब प्राप्त न करने की प्रायिकता = \(\frac{15}{19}\)
∴ P(खराब बल्ब नहीं) = \(\frac{15}{19}\)

PSEB 10th Class Maths Solutions Chapter 15 प्रायिकता Ex 15.1

प्रश्न 18.
एक पेटी में 90 डिस्क (discs) हैं, जिन पर 1 से 90 तक संख्याएँ अंकित हैं। यदि इस पेटी में से एक डिस्क यादृच्छया निकाली जाती है तो इसकी प्रायिकता ज्ञात कीजिए कि इस डिस्क पर अंकित होगी:
(i) दो अंकों की एक संख्या
(ii) एक पूर्ण वर्ग संख्या
(iii) 5 से विभाज्य एक संख्या।
हल :
1 से 90 तक कुल 90 संख्याएँ हैं और 10 से 90 तक 80 संख्याएँ दो अंकों वाली हैं।
(i) दो अंकों वाली संख्या प्राप्त करने की प्रायिकता = \(\frac{81}{90}\)
∴ P (दो अंकों की एक संख्या) = \(\frac{81}{90}\)

(ii) पूर्ण वर्ग संख्याएँ हैं : {1, 4, 9, 16, 25, 36, 49, 64, 81}
1 से 90 तक 9 पूर्ण वर्ग संख्याएँ हैं।
पूर्ण वर्ग संख्या प्राप्त करने की प्रायिकता = \(\frac{9}{90}=\frac{1}{10}\)
P (एक पूर्ण वर्ग संख्या) = \(\frac{1}{10}\)

(ii) 5 से विभाज्य संख्याएँ हैं : {5, 10, 15, 20, 25, 30, 35, 40, 45, 50, 55, 60, 65, 70, 75, 80, 85, 90}
5 से विभाज्य 18 संख्याएँ हैं :
∴ 5 से विभाज्य संख्या प्राप्त करने की प्रायिकता = \(\frac{18}{90}=\frac{1}{5}\)
∴ अभीष्ट प्रायिकता = \(\frac{1}{5}\).

PSEB 10th Class Maths Solutions Chapter 15 प्रायिकता Ex 15.1

प्रश्न 19.
एक बच्चे के पास ऐसा पासा हैं जिसके फलकों पर निम्नलिखित अक्षर अंकित हैं :

PSEB 10th Class Maths Solutions Chapter 15 प्रायिकता Ex 15.1 3

इस पासे को एक बार फेंका जाता है। इसकी क्या प्रायिकता है कि
(i) A प्राप्त हो ?
(ii) D प्राप्त हो ?
हल :
पासे के फलकों की संख्या = 6
S = {A, B, C, D, E, A}
n (S) = 6.
(1) चूंकि दो फलकों पर A हैं।
∴ A प्राप्त करने की प्रायिकता = \(\frac{2}{6}=\frac{1}{3}\)
P(A) = \(\frac{1}{3}\)

(2) चूँकि केवल एक फलक पर D अंकित है।
D प्राप्त करने की प्रायिकता = \(\frac{1}{6}\)
∴ P(D) = \(\frac{1}{6}\)

प्रश्न 20.
मान लीजिए आप एक पासे को आकृति में दर्शाए आयताकार क्षेत्र में यादृच्छया रूप से गिराते हैं। इसकी क्या प्रायिकता है कि वह पासा 1 m व्यास वाले वृत्त के अंदर गिरेगा ?

PSEB 10th Class Maths Solutions Chapter 15 प्रायिकता Ex 15.1 4

हल : आयत की लंबाई (l) = 3 m
आयत की चौड़ाई (b) = 2 m
∴ आयत का क्षेत्रफल = 3 m × 2 m = 6 m2
वृत्त का व्यास = 1 m
वृत्त की त्रिज्या (R) = \(\frac{1}{2}\) m
∴ वृत्त का क्षेत्रफल = πR2
= π(\(\frac{1}{2}\))2
= \(\frac{\pi}{4}\) m2
वृत्त के अंदर गिरने वाले पासे = वृत का क्षेत्रफल / आयत का क्षेत्रफल
= \(\frac{\frac{\pi}{4} m^{2}}{6 m^{2}}=\frac{\pi}{24}\)
∴ अभीष्ट प्रायिकता = \(\frac{\pi}{24}\)

PSEB 10th Class Maths Solutions Chapter 15 प्रायिकता Ex 15.1

प्रश्न 21.
144 बॉल पेनों के एक समूह में 20 बॉलपेन खराब हैं और शेष अच्छे हैं। आप वही पेन खरीदना चाहेंगे जो अच्छा हो, परंतु खराब पेन आप खरीदना नहीं चाहेंगे। दुकानदार इन पेनों में से, यादृच्छया एक पेन निकालकर आपको देता है। इसकी क्या प्रायिकता है कि
(i) आप वह पेन खरीदेंगे ?
(ii) आप वह पेन नहीं खरीदेंगे ?
हल :
समूह में बॉल पेनों की कुल संख्या = 144
खराब पेनों की संख्या = 200
∴ अच्छे पेनों की संख्या = 144 – 20 = 124

(i) मान लीजिए आप वह पेन खरीदने की घटना A है
∴ पेन खरीदने की प्रायिकता = \(\frac{144}{124}\)
P(A) = \(\frac{31}{36}\)

(ii) वह पेन नही खरीदने की घटना \(\overline{\mathrm{A}}\) होगी :
P(\(\overline{\mathrm{A}}\)) = 1 – P (A)
= 1 – \(\frac{31}{36}\)
= \(\frac{36-31}{36}\)
∴ P(पेन नहीं खरीदने) = \(\frac{5}{36}\)

PSEB 10th Class Maths Solutions Chapter 15 प्रायिकता Ex 15.1

प्रश्न 22.
एक सलेटी पासे और एक नीले पासे को एक साथ फेंका जाता है। सभी संभावित परिणामों का लिाखए।
(i) निम्नलिखित सारणी को पूरा कीजिए :

PSEB 10th Class Maths Solutions Chapter 15 प्रायिकता Ex 15.1 5

(ii) एक विद्यार्थी यह तर्क देता है कि ‘यहाँ कुल 11 परिणाम 2, 3, 4, 5, 6, 7,8,9 10, 11 और 12 हैं। अतः, प्रत्येक की प्रायिकता है। क्या आप इस तर्क से सहमत हैं ? सकारण उत्तर दीजिए।
हल :
जब दो पासे फेंके जाते हैं तो संभाव्य परिणामों की कुल संख्या है :
S = [(1, 1) (1, 2) (1, 3) (1, 4) (1, 5) (1, 6) (2, 1) (2, 2) (2, 3) (2, 4) (2, 5) (2,6) (3, 1) (3, 2) (3, 3) (3, 4) (3, 5) (3, 6) (4, 1) (4, 2) (4, 3) (4, 4) (4, 5) (4, 6) (5, 1) (5, 2) (5, 3) (5, 4) (5,5) (5, 6) (6, 1) (6, 2) (6, 3) (6, 4) (6, 5) (6, 6),]
n(S) = 36
मान लीजिए योग 3 प्राप्त करना’ घटना A है।
∴ A = {(1,2) (2,1)}
n (A) = 2
∴ योग 3 प्राप्त करने की प्रायिकता = \(\frac{2}{36}=\frac{1}{18}\)
P(A) = \(\frac{1}{18}\)

मान लीजिए ‘योग 4 प्राप्त करना’ घटना B है
B = {(1, 3), (3, 1), (2, 2)}
n(B) = 3
∴ P(B) = \(\frac{3}{36}=\frac{1}{12}\)

मान लीजिए ‘योग 5 प्राप्त करना’ घटना C है
C = {(14) (4, 1) (2, 3) (3, 2)}
n (C) = 4
P(C) = \(\frac{4}{36}=\frac{1}{9}\)

मान लीजिए ‘योग 6 प्राप्त करना’ घटना D है
D = {(1, 5) (5, 1) (2,4) (4, 2) (3, 3)},
n(D) = 5
∴ P(6) = \(\frac{5}{36}\)

मान लीजिए ‘योग 7 प्राप्त करना’ घटना E है
E = {(1.6) (6, 1) (2, 5) (5, 2) (4, 3) (3,4)}
∴ P(E) = P (योग 7 प्राप्त करना) = \(\frac{6}{36}=\frac{1}{6}\)

जब दोनो पासों को फेंका जाता हैं तो मान लीजिए ‘योग 8 प्राप्त करना’ घटना F है
F = {(2, 6) (6, 2) (3, 5) (4, 4) (5, 3)}
∴ n (F) = 5
P (F) = P (योग 8 प्राप्त करना) = \(\frac{5}{36}\)

मान लीजिए ‘योग 9 प्राप्त करना’ घटना G है
G = {(4, 5) (5, 4) (3, 6) (6, 3)}
n(G) = 4 .
∴ P (G) = P (योग 9 प्राप्त करना) = \(\frac{4}{36}=\frac{1}{9}\)

मान लीजिए ‘योग 10 प्राप्त करना’ घटना H है
H = {(6, 4) (4. 6) (5, 5)}
n (H) = 3
∴ P(H) = P (योग 10 प्राप्त करना) = \(\frac{3}{36}=\frac{1}{12}\)

मान लीजिए ‘योग 11 प्राप्त करना’ घटना I है
I = {(5,6) (6, 5)}
n (I) = 2
∴ P(I) = \(\frac{3}{36}=\frac{1}{12}\)

मान लीजिए ‘योग 12 प्राप्त करना’ घटना J है
J= {(6, 6};
n (J) = 1
∴ P (J) = \(\frac{1}{36}\)

PSEB 10th Class Maths Solutions Chapter 15 प्रायिकता Ex 15.1 6

(ii) नहीं सभी 11 संभाव्य परिणाम समप्रायिक नहीं हैं। क्योंकि उनकी प्रायिकता भिन्न-भिन्न है।

PSEB 10th Class Maths Solutions Chapter 15 प्रायिकता Ex 15.1

प्रश्न 23.
एक खेल में एक रुपए के सिक्के को तीन बार उछाला जाता है और प्रत्येक बार का परिणाम लिख लिया जाता है। तीनों परिणाम समान होने पर, अर्थात् तीन चित या तीन पट प्राप्त होने पर, हनीफ खेल में जीत जाएगा, अन्यथा वह हार जाएगा। हनीफ के खेल में हार | जाने की प्रायिकता परिकलित कीजिए।
हल :
जब एक रुपये के सिक्के को तीन बार उछाला जाता है तो संभाव्य परिणाम हैं :
S = {HHH, HHT HTH, THH, HTT, THT, TTH, TIT}
n (S) = 8
मान लीजिए तीनों परिणाम समान होना घटना A है अर्थात् {HHH, TIT}
∴ P(A) = हार जाने की प्रायिकता = 1 – P (A)
P\((\overline{\mathrm{A}})\) = \(1-\frac{1}{4}=\frac{4-1}{4}=\frac{3}{4}\)
∴ हार जाने की प्रायिकता = \(\frac{3}{4}\)

प्रश्न 24.
एक पासे को दो बार फेंका जाता है। इसकी क्या प्रायिकता है कि
(i) 5 किसी भी बार में नहीं आएगा ?
(ii) 5 कम से कम एक बार आएगा ?
हल :
जब पासे को दो बार फेंका जाता है तो सभी संभाव्य परिणाम हैं :
S = [(1, 1) (1, 2) (1, 3) (1, 4) (1, 5) (1, 6) (2, 1) (2, 2) (2, 3) (2, 4) (2, 5) (2, 6) (3, 1) (3, 2) (3, 3) (3, 4) (3, 5) (3, 6) (4, 1) (4, 2) (4, 3) (4, 4) (4, 5) (4, 6) (5, 1) (5, 2) (5, 3) (5, 4) (5, 5) (5, 6) (6, 1) (6, 2) (6, 3) (6, 4) (6, 5) (6, 6)]
n (S) = 36
मान लीजिए ‘5 प्रत्येक बार 5 आएगा’ घटना A है
A = {(1, 5) (2, 5) (3, 5) (4, 5) (5, 5) (6, 5) (5, 1) (5, 2) (5, 3) (5, 4) (5, 5)}
n (A) = 11
∴ 5 किसी भी बार नहीं आएगा’ घटना \(\overline{\mathrm{A}}\) है
n(\(\overline{\mathrm{A}}\)) = 36 – 11 = 25

(i) ∴ ‘5 किसी भी बार में नहीं आएगा’ की प्रायिकता = \(\frac{25}{36}\)
P(\(\overline{\mathrm{A}}\)) = \(\frac{25}{36}\)
कम से कम एक बार आएगा’ की प्रायिकता = \(\frac{11}{36}\)
∴ P(A) = \(\frac{11}{36}\)

PSEB 10th Class Maths Solutions Chapter 15 प्रायिकता Ex 15.1

प्रश्न 25.
निम्नलिखित में से कौन-से तर्क सर्त्य हैं और कौन-से तर्क असत्य हैं ? सकारण उत्तर दीजिए।
(i) यदि दो सिक्कों को एक साथ उछाला जाता है, तो इसके तीन संभावित परिणाम-दो चित, दो पट या प्रत्येक एक बार हैं। अतः, इनमें से प्रत्येक परिणाम की प्रायिकता \(\frac{1}{3}\) है।
(ii) यदि एक पासे को फेंका जाता है, तो इसके दो संभावित परिणाम-एक विषम संख्या या एक सम संख्या हैं। अतः एक विषम संख्या ज्ञात करने की प्रायिकता \(\frac{1}{2}\) है।
हल :
(i) जब दो सिक्कों को उछाला जाता है, तो संभाव्य परिणाम हैं :
S = {HH, HT, TH, TT}
दो चित प्राप्त करने की प्रायिकता = \(\frac{1}{4}\)
P (HH) = \(\frac{1}{4}\)
दो पट प्राप्त करने की प्रायिकता = \(\frac{1}{4}\)
P (TT) = \(\frac{1}{4}\)
एक चित और एक पट प्राप्त करने की प्रायिकता
∴ (i) तर्क असत्य है।

(ii) जब पासे को फेंका जाता है तो संभाव्य परिणाम हैं:
S = {1, 2, 3, 4, 5, 6}
n (S) = 6
विषम संख्याएँ हैं : 1, 3, 5
∴ विषम संख्या प्राप्त करने की प्रायिकता = \(\frac{3}{6}=\frac{1}{2}\)
सम संख्याएँ हैं : 2, 4, 6
∴ सम संख्या प्राप्त करने की प्रायिकता = \(\frac{3}{6}=\frac{1}{2}\)

(ii) तर्क सत्य है।

Leave a Comment